साले के संगीत नाईट में जीजू Nick Jonas ने सुरों से बांधा समां, जमकर नाची Priyanka Chopra

अपनी 2009 की फिल्म 'कमीने' के पॉपुलर ट्रैक 'धन ते नान' पर डांस करके सभी को हैरान कर दिया. इस दौरान निक जोनास ने अपना मशहूर गाना 'मान मेरी जान' गाया, जबकि एक्ट्रेस ने डांस किया. इस बीच, निक जोनास ने 'तू मान मेरी जान' और 'व्हेन यू लुक मी इन द आइज़' गाते हुए भी देखा गया.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास साले सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी से पहले का जश्न मना रहे हैं. निक के माता-पिता डेनिस जोनास और केविन जोनास भी मुंबई में शादी के प्री-फंक्शन के लिए मौजूद हैं. सिद्धार्थ और नीलम के संगीत नाइट्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.

पीसी ने अपनी 2009 की फिल्म 'कमीने' के पॉपुलर ट्रैक 'धन ते नान' पर डांस करके सभी को हैरान कर दिया. इस दौरान निक जोनास ने अपना मशहूर गाना 'मान मेरी जान' गाया, जबकि एक्ट्रेस ने डांस किया. इस बीच, निक जोनास को अपने पिता केविन जोनास सीनियर के साथ जोनास ब्रदर्स के पॉपुलर सॉन्ग 'व्हेन यू लुक मी इन द आइज़' गाते हुए भी देखा गया. उनकी परफॉरमेंस ने सभी को खुश कर दिया.

एक्ट्रेस का लुक 

प्रियंका ने संगीत नाईट के लिए ब्लू कलर का लहंगा पहना जबकि निक ने शेरवानी और मैचिंग पैंट पहनी थी. शाइनिंग डायमंड नेकलेस, कंगन और रिंग्स के साथ प्रियंका ने अपने ग्लैमरस लुक को बढ़ाया. प्रियंका, जो इस समय शादी के लिए मुंबई में हैं, चल रहे जश्न के दौरान सुर्खियों में बनी हुई हैं. 

साउथ एक्ट्रेस संग फेरे लेंगे सिद्धार्थ 

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ नीलम उपाध्याय के साथ 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. वह अपने बड़े दिन का हिस्सा बनने के लिए मुंबई में  हैं, और अपनी मां मधु चोपड़ा और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ माता की चौकी और हल्दी जैसे सभी प्री-फंक्शन में शामिल हुईं. बात करें ग्लोबल स्टार के भाई की तो वह फिल्म प्रोड्यूसिंग में जाने और लंदन फिल्म एकेडमी में भाग लेने से पहले उन्होंने शेफ के रूप में ट्रेनिंग लिया और स्विट्जरलैंड में होटल एडमिनिस्ट्रेशन में स्टडी की. इस समय वह पर्पल पेबल पिक्चर्स में प्रियंका के साथ कोलैबरेट करते हैं, जो 'सरवन', 'द स्काई इज़ पिंक' और 'वेंटिलेटर' जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसिंग कंपनी है. वहीं नीलम उपाध्याय साउथ एक्ट्रेस हैं.

Similar News