'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम: पहले सोमवार के कलेक्शन में गिरावट, फिर भी तोड़े रिकॉर्ड
Box Office Collection Day 5: 'पुष्पा 2'लगातार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए नजर आ रही है. हालांकि फिल्म के पहले सोमवार में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. लेकिन फिर भी इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए पहले सोमवार के कलेक्शन में शानदार आंकड़े हासिल किए हैं.;
Box Office Collection Day 5: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने सिनेमाघरों में धूम मचाकर अपनी शानदार शुरुआत की है. फिल्म ने ओपनिंग डे से ही जबरदस्त कलेक्शन किया, और अब तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. हालांकि, पहले सोमवार को कमाई में गिरावट आई है, लेकिन यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी हुई है. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले रविवार तक अपने बजट का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन सोमवार को इसे अपेक्षित कमाई नहीं मिल पाई.
'पुष्पा 2' का पहले सोमवार का कलेक्शन
पहले सोमवार को 'पुष्पा 2' ने 64.1 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें से हिंदी वर्शन ने 47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि, सोमवार को इस फिल्म की कमाई में 54.56% की गिरावट आई, जो दर्शाता है कि सप्ताह के पहले दिन में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा. फिर भी, इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए पहले सोमवार के कलेक्शन में शानदार आंकड़े हासिल किए हैं.
'पुष्पा 2' ने किन फिल्मों को पछाड़ा, किनसे रही पीछे?
जहां 'पुष्पा 2' ने 'जवान', 'पठान', 'एनिमल', और 'RRR' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा, वहीं यह 'बाहुबली 2' से थोड़ी कम कमाई करने में सफल रही. इन आंकड़ों के अनुसार, 'बाहुबली 2' का पहले सोमवार का कलेक्शन 80 करोड़ रुपये था, जबकि 'पुष्पा 2' ने 64.1 करोड़ रुपये कमाए.
'पुष्पा 2' का नया रिकॉर्ड
फिल्म ने हिंदी वर्शन में अब तक 332.7 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. तेलुगू वर्शन ने 211.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 870 करोड़ के करीब पहुंच चुका है.
'पुष्पा 2' अब तक अपने शानदार कलेक्शन के साथ सिनेमाघरों में राज कर रही है, और यह फिल्म आगे भी बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है.