Box Office Collection Day 1: पुष्पा 2 ने पहले दिन की कमाई से रचा इतिहास, बॉलीवुड की तमाम फिल्मों को चटाई धूल

Box Office Collection Day 1: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म कने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म के शुरुआती शो में ही सिनेमाघरों में हाउसफुल स्क्रीनिंग्स देखने को मिली. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जो दीवानगी थी, वह शानदार थी. फिल्म के हर सीन पर तालियों की गड़गड़ाहट और सीटी की आवाजें गूंज रही थीं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 6 Dec 2024 8:28 AM IST

Box Office Collection Day 1: अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर फैंस में काफी उतावला पन था और इस फिल्म ने आखिरकार 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी. तीन साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ और इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इस फिल्म ने न केवल दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, बल्कि अपने पहले दिन के कलेक्शन से सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. आइए जानते हैं कि ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की है और कैसे इसने इतिहास रच दिया.

‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान, पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और गानों ने दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया था, जिसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर साफ नजर आया. फिल्म की रिलीज से पहले ही प्री-टिकट बिक्री ने उम्मीद से ज्यादा बम्पर परफॉर्मेंस दिखाई थी. जैसे ही यह फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची, दर्शकों ने फिल्म देखने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगाईं.

फिल्म के शुरुआती शो में ही सिनेमाघरों में हाउसफुल स्क्रीनिंग्स देखने को मिली. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जो दीवानगी थी, वह शानदार थी. फिल्म के हर सीन पर तालियों की गड़गड़ाहट और सीटी की आवाजें गूंज रही थीं. इसी बीच ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन बड़ी रकम कमाई, जो किसी भी फिल्म के लिए एक नया कीर्तिमान साबित हुआ.

‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन 165 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, "पुष्पा 2’ ने बुधवार को तेलुगु भाषा में 10.1 करोड़ कमाए. वहीं, गुरुवार को अन्य सभी भाषाओं में इस फिल्म ने कुल 165 करोड़ की कमाई की. इस आंकड़े में सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा से हुई, जहां फिल्म ने 85 करोड़ का कलेक्शन किया. हिंदी में फिल्म ने 67 करोड़, तमिल में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ की कमाई की." इसके साथ ही फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई 175.1 करोड़ तक पहुंच गई, जिसमें तेलुगु पेड प्रीव्यू का भी डेटा शामिल है. हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं और जैसे-जैसे आधिकारिक आंकड़े सामने आएंगे, इनमें थोड़ी बहुत बढ़ोतरी हो सकती है.

‘पुष्पा 2’ ने सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए बनी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

‘पुष्पा 2’ ने अब तक की सभी बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को धूल चटा दी है. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (57 करोड़), ‘जवान’ (75 करोड़), प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (95 करोड़), यश की ‘केजीएफ 2’ (116 करोड़), रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (63.80 करोड़), जूनियर एनटीआर और रामचरण की ‘आरआरआर’ (163 करोड़), ‘बाहुबली 2’ (121 करोड़) जैसे शानदार कलेक्शन करने वाली फिल्मों को भी इसने पीछे छोड़ दिया. यही वजह है कि अब ‘पुष्पा 2’ को इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म के रूप में जाना जाएगा.

वीकेंड पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है ‘पुष्पा 2’

‘पुष्पा 2’ के प्रति दर्शकों का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. वहीं, वीकेंड (शनिवार-रविवार) के दौरान फिल्म की कमाई में और भी वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस फिल्म के 250 करोड़ के आंकड़े को पार करने की संभावना है, जो एक और नया बेंचमार्क बना सकता है.

Similar News