Border 2 का Ghar Kab Aaoge राजस्थान में रिलीज, BSF जवानों के साथ खूब थिरके सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी

बॉर्डर 2 इन दिनों चर्चा में है जिसमें बड़ी स्टारकास्ट नजर आने वाली है. ऐसे में फिल्म का गाना घर कब आओगे रिलीज हो गया जिसे बीते शुक्रवार राजस्थान में BSF जवानों के बीच लॉन्च किया गया. इस दौरान कई जवान भावुक हो गया साथ ही सनी देओल भी वहां मौजूद रहे. वरुण धवन, आहान शेट्टी और सनी पाजी ने BSF जवानों के साथ डांस भी किया.;

( Image Source:  ANI )
By :  रूपाली राय
Updated On : 3 Jan 2026 9:18 AM IST

Border 2 : राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित लोंगेवाला-तनोट सेक्टर एक बहुत ऐतिहासिक जगह है. यहां 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग में हमारे बहादुर सैनिकों ने बड़ी वीरता दिखाई थी. इसी पवित्र और वीरता से भरी जगह पर 2 जनवरी 2026 को फिल्म 'बॉर्डर 2' के एक खास गाने 'घर कब आओगे' का लॉन्च हुआ. यह गाना पुरानी फिल्म 'बॉर्डर' के मशहूर गाने 'संदेशे आते हैं' का नया वर्जन है, जो सैनिकों की घर वापसी की भावनाओं को बहुत खूबसूरती से दिखाता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस खास कार्यक्रम में फिल्म के 'बॉर्डर 2' के मुख्य कलाकार सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी पहुंचे. साथ में सिंगर सोनू निगम, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता भी थे. सबसे खास बात यह थी कि यह लॉन्च सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बहादुर जवानों की मौजूदगी में हुआ. हजारों की संख्या में जवान और उनके परिवार वहां मौजूद थे. तनोट माता मंदिर के सामने बने एम्फीथिएटर में आतिशबाजी के साथ गाने का वीडियो दिखाया गया. गाना सुनकर कई जवान भावुक हो गए, क्योंकि यह गाना सैनिकों के परिवार से दूर रहने के दर्द और घर लौटने की उम्मीद को बयां करता है.

बीएसएफ जवानों के साथ नाचे सनी पाजी  

गाने में सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा, रूप कुमार राठौड़ और दिलजीत दोसांझ की आवाजें हैं. कार्यक्रम का सबसे मजेदार और दिल छूने वाला पल तब आया जब सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने बीएसएफ जवानों के साथ गाने पर नाचना शुरू कर दिया! सब मिलकर थिरक रहे थे, हंस रहे थे और तालियां बजा रहे थे. यह नजारा देखकर लगा जैसे बॉलीवुड के सितारे और हमारे असली हीरो एक साथ खुशी के पल मना रहे हैं. जवानों ने भी पूरा साथ दिया और सबने हल्के-फुल्के अंदाज में मस्ती की.

पिता धर्मेंद्र से मिली प्रेरणा 

सनी देओल इस मौके पर बहुत इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि पुरानी फिल्म 'बॉर्डर' बनाने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता धर्मेंद्र की फिल्म 'हकीकत' से मिली थी. उन्होंने कहा कि कई जवानों ने उन्हें बताया है कि 'बॉर्डर' देखकर वे सेना में भर्ती हुए. वरुण धवन ने भी देशभक्ति से भरा भाषण दिया, जिससे जवान जोर-जोर से चीयर करने लगे. यह कार्यक्रम सिर्फ एक गाने का लॉन्च नहीं था, बल्कि हमारे सैनिकों को सम्मान देने का एक खूबसूरत तरीका था. लोंगेवाला की रेत पर बॉलीवुड और बीएसएफ का यह मिलन हर किसी के दिल में देशभक्ति की भावना जगाता है. फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी तब तक यह गाना और यह यादगार पल हमें हमारे जवानों की कुर्बानी याद दिलाते रहेंगे. 


Similar News