Coldplay India Tour कॉन्सर्ट की टिकट लाइव होने से कुछ मिनट पहले Bookmyshow हुआ क्रैश, फैंस हो रहे परेशान
कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जिसकी स्थापना 1996 में लंदन में हुई थी. इस बैंड में क्रिस मार्टिन, जोन बकलैंड , गाइ बेरीमैन और विल चैंपियन शामिल हैं. कोल्डप्ले को उनके मेलोडिक साउंड, इमोशनल लिरिक्स और शानदार लाइव परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.;
फैंस लंबे समय से कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह कॉन्सर्ट मुंबई में होने वाला था, लेकिन टिकट बुकिंग शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही BookMyShow क्रैश्ड हो गया.अचानक तकनीकी खराबी के कारण कई लोग अपने टिकट बुक नहीं करवा पाए. टिकट खरीदने की जानकारी Bookmyshow. लाइव के एक्स अकाउंट पर दी गई थी.
इस पर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "हां... मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई भी कोल्डप्ले के टिकट खरीद पा रहा है... आपने कोशिश की, BookMyShow. क्या आप कर पाए?"
कनन बहल ने BookMyShow पर अपनी खुद जताते हुए कहा, "डियर @bookmyshow, अगर आपको कॉन्सर्ट बेचने के लिए स्पेशल राइट्स मिलते हैं, तो कम से कम इसके लिए तैयार रहें। #Coldplayindia #Coldplay."
12 बजे से होनी थी बुकिंग शुरू
टिकट की बुकिंग दोपहर 12 बजे IST पर शुरू होनी थी. ऐसे में फैंस ने डिजिटल क्यू के लिए तैयारी भी कर ली थी. वहीं, प्लेटफ़ॉर्म के क्रैश होने से उनकी कोशिशों पर पानी फिर गया, जिससे ऑनलाइन अफरा-तफरी मच गई और फैंस ने अपनी परेशानियों को शेयर किया.
टिकट की कीमत
बुकमाईशो ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति कॉन्सर्ट के लिए केवल चार टिकट बुक कर सकता है, जो कि पिछली लिमिट आठ से कम है. रेगुलर टिकट की कीमतें ₹2,500 से लेकर ₹35,000 तक हैं, जिसमें ₹3,500, ₹4,000, ₹4,500, ₹9,000 और ₹12,500 के ऑप्शन ऐड है. स्टैंडिंग फ़्लोर टिकट ₹6,450 में मिल रही थी, जबकि लाउंज टिकट की कीमत ₹35,000 थी. पहुँच को बढ़ाने के लिए, कोल्डप्ले लिमिटेड नंबर में इन्फिनिटी टिकट ऑफर करेगा, जिसकी कीमत लगभग ₹2,000 होगी, जिसे पेयर में खरीदा जा सकता है. ये टिकट 22 नवंबर 2024 को सेल के लिए होंगी.
कैसा होगा कॉन्सर्ट?
फैंस इस कॉन्सर्ट में “ए स्काई फुल ऑफ़ स्टार्स”, “एडवेंचर ऑफ़ ए लाइफटाइम”, “येलो” और “विवा ला विडा” जैसे मशहूर हिट गाने सुनने की उम्मीद कर सकते हैं. यह 2016 में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के दौरान अपने आखिरी परफॉर्मेंस के बाद कोल्डप्ले की भारत में वापसी के तौर पर देखा जा रहा है.
कोल्डप्ले बैंड की पहली एल्बम "Parachutes" (2000), को बेहद पसंद किया गया था. इस एल्बम में हिट गाने "Yellow" शामिल थे. इस बैंड ने कई अवॉर्ड भी जीते हैं, जैसे ग्रैमी और ब्रिट अवार्ड्स,