BookMyShow के सीईओ पर गाज, Coldplay कॉन्सर्ट की टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर मुंबई पुलिस ने किया तलब
कोल्ड प्ले बैंड का पहला एल्बम, "Parachutes" (2000), एक बड़ा हिट हुआ, जिसमें "Yellow" जैसे फेमस गाने शामिल हैं. यही नहीं, कोल्डप्ले ने कई अवॉर्ड भी जीते हैं, जिनमें ग्रैमी और ब्रिट अवार्ड शामिल हैं. अब भारत में कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट को लेकर बवाल मच रहा है, क्योंकि इसकी टिकटें ब्लैक में बेची जा रही हैं.;
कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट की टिकट लाइव होने से पहले ही बुकमाईशो क्रैश हो गया था. ऐसे में फैंस को झटका लगा. इसके बाद बुकमाईशो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और को-फाउंडरआशीष हेमराजानी और कंपनी के टेकनीक हेड को ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के शो की टिकटों को कथित तौर पर ब्लैक में बेचने के मामले में मुंबई पुलिस ने बुलाया है.
यह जांच मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग्स (ईओडब्ल्यू) ने एक वकील की शिकायत पर शुरू की है, जिसने टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 19 से 21 जनवरी 2025 तक होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है.
3 लाख में बेची जा रही है टिकट
ऑफिशियल्स ने बताया कि श्री हेमराजानी और बुकमाईशो के टेकनीकल हेड को शनिवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. वकील अमित व्यास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि कोल्डप्ले के इंडिया टूर की टिकट की कीमत ₹2,500 थी, जिसे थर्ड पार्टी के लोग ₹3 लाख में बेचा जा रहा है.
कब शुरूहुई थी बुकिंग?
22 सितंबर को कोल्डप्ले की टिकट की बुकिंग शुरू होने से पहले ही यह ऐप क्रैश हो गया था. करीब 8 साल बाद इस ब्रिटिश रॉक बैंड ने "म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर 2025" के मुंबई फेज़ में एक तीसरा शो जोड़ा था.
शिवसेना (यूबीटी गुट) ने की मांग
मुंबई में अंग्रेजी रॉक बैंड कोल्डप्ले के अपकमिंग "म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स" टूर के कॉन्सर्ट टिकटों की रि-सेलिंग से जुड़े इस विवाद के बीच शिवसेना (यूबीटी गुट) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक पत्र लिखकर "टिकटों की कालाबाजारी में शामिल सांठगांठ" की जांच करने की मांग की है.
करण जौहर को नहीं मिली टिकट
करण जौहर को भी कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट की टिकट नहीं मिली. इस बात को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर कर बताया था. करण ने लिखा, "डियर प्रिविलेज, मुझे अच्छा लगता है कि कोल्डप्ले और मिनी केली हमेशा आपको जमीन से जोड़े रखते हैं... आप जो चाहें वह सब नहीं पा सकते, माय डियर... ढेर सारा प्यार... फ्रगल."
कोल्ड प्ले बैंड के बारे में
साल 1996 में लंदन में कोल्डप्ले ब्रिटिश रॉक बैंड बनाया गया था. इस बैंड में क्रिस मार्टिन, जोशुआ टेनर, गाई बेरीमैन और विल चैंपियन शामिल हैं. कोल्डप्ले का म्यूजिक पॉप, रॉक, और एलैक्ट्रोनिका का मिक्सचर है.