एक ही नाम से बनीं 9 फिल्में, सब की सब फ्लॉप, एक्टर का हुआ था बुरा हाल
फिल्मों के लिए टाइटल पर खास ध्यान दिया जाता है. एक अच्छा टाइटल ऑडियंस को अट्रैक्ट करने का काम करता है. इसलिए फिल्म के नाम पर ध्यान दिया जाता है. अक्सर एक नाम से 2-3 फिल्में होती हैं, लेकिन क्या हो जब 9 फिल्मों में एक ही टाइटल हो और सारी फ्लॉप?;
फिल्मों के टाइटल बेहद मायने रखते हैं. वहीं, बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल काफी क्रिएटिव भी होते हैं. सोचिए क्या हो, जब एक ही नाम से फिल्में बने और सारी फ्लॉप? सुनकर हैरानी हो रही है ना, लेकिन यह सच है. बॉलीवुड में एक ही टाइटल से बनी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई है. इतना ही नहीं, इस नाम पर एक नहीं बल्कि नौ फिल्में बनाई जा चुकी है. सबसे अजीब बात यह है कि सभी फिल्में जनता को पसंद ही नहीं आई. हम बात कर रहे हैं पॉपुलर फिल्म टाइटल कर्ज की. बता दें कि कर्ज टाइटल से तीन फिल्में बनी हैं.
इसके अलावा, यह शब्द 6 अन्य फिल्मों के टाइटल का भी हिस्सा रहा है. हैरानी की बात यह है कि सभी 9 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं. इतना ही नहीं, इस फिल्म के एक लीड एक्टर इस फिल्म के कारण डिप्रेशन में चल गए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने यह कहा था कि उसका करियर तबाह हो चुका है. इतना ही नहीं, एक फिल्म का प्रोड्यूसर दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया था.
ये एक्टर हुआ था डिप्रेशन का शिकार
साल 1980 में ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही. हालांकि, यह एक्टर की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. जबकि इस फिल्म में सिमी गरेवाल, राज किरण, प्रेमनाथ मल्होत्रा और प्राण जैसे स्टार्स ने काम किया था.
सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी फिल्म कर्ज का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. हालांकि, दर्शकों को कहानी पसंद नहीं आई. इसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. कर्ज के फ्लॉप होने के बाद ऋषि कपूर डिप्रेशन में चले गए थे.अपनी बायोग्राफी में ऋषि कपूर ने बताया है कि कर्ज के फेलियर के बाद वह काफी समय तक डिप्रेशन में थे. इसके बाद उनकी एक और फिल्म कर्ज बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही.
हिट हीरो की फ्लॉप फिल्में
साल 2002 में सनी देओल की फिल्म कर्ज: द बर्डन ऑफ ट्रुथ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी भी थे. यह फिल्म भी फ्लॉप हुई. इसके बाद साल 2008 में ऋषि कपूर की कर्ज का रीमेक बनाया गया, जिसमें हिमेश रेशमिया लीड रोल में थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. 24 करोड़ रुपये में बनी कर्ज बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 16 करोड़ रुपये ही कमा सकी. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर दिवालिया होने की कगार पर थे.
इन फिल्मों में भी यूज हुआ टाइटल
इन तीन फिल्मों के अलावा कर्ज शब्द का इस्तेमाल 6 फिल्मों के टाइटल में किया गया था जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं. इस लिस्ट में कर्ज तेरे खून का, दूध का कर्ज, प्यार का कर्ज, कर्ज चुकाना है और महान कर्ज शामिल है.