जो गद्दार होगा वहीं Amir Khan की फिल्म देखने जाएगा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'Boycott Sitaare Zameen Par'
Boycott Sitaare Zameen Par: आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने से पहले ही मुसीबतों में फंस गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के समय बॉलीवुड स्टार्स ने चुप्पी साध ली थी. जिसकी वजह से एक्टर को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा रहा है.;
Boycott Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यह फिल्म साल 2007 में आई 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के सीक्वल रिलीज हो चुका है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'सितारे जमीन पर' पर बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है.
आमिर खान 'सितारे जमीन पर' पर एक बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आने वाले हैं. एक्टर साल 2022 में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा के बाद अब वापसी कर रहे हैं, जो हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक थी. हालांकि इसे दर्शकों में पसंद नहीं किया था. यूजर्स ने #BoycottSitaareZameenPar को ट्रेंड में ला दिया है.
क्यों हो रही बॉयकॉट की मांग?
भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के समय बॉलीवुड स्टार्स ने चुप्पी साध ली थी. इतने गंभीर मुद्दे पर बड़े-बड़े सेलेब्स ने कुछ नहीं बोला, जिनमें एक नाम आमिर खान का भी शामिल है. अब फिल्म की बारी आई तो ये लोग प्रोमोशन और फैंस से थिएटर जाकर अपील करने लगते हैं. इसी बात से लोग नाराज नजर आ रहे हैं.
क्या बोल रहे यूजर्स?
एक यूजर ने लिखा, इतना क्या पाकिस्तान से प्रेम है जो एक ट्वीट तक नहीं किया, देश की सेना को स्पोर्ट करने के लिए.
दूसरे ने लिखा, जो हमारे जवानों के लिए एक शब्द भी न बोला हो, उसकी फिल्म भी हम नहीं देखेंगे. उसने कहा, न देखेंगे और न देखने देंगे, जो गद्दार होगा वही सितारे जमीन पर देखने जाएगा.
तीसरे ने लिखा, सितारे जमीन पर को बॉयकॉट करो क्योंकि बॉलीवुड के पास भारत के लिए समय नहीं है और वह अपने पाकिस्तानी फैंस को दुखी नहीं कर सकते.
एक लड़की ने लिखा, जो टर्की का यार है वो देश का गद्दार है, सितारे जमीं पर, इसको जमीन पर ही लाना है.
सितारे जमीन पर का ट्रेलर
आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' ट्रेलर बेहद ही खास है. फिल्म की कहानी एक ऐसे बास्केट बॉल कोच की है, जिसे सजा के तौर पर कुछ स्पेशल बच्चों को कोच करने का आदेश मिलता है. 3.29 मिनट का ट्रेलर आपका दिल जीत लेगा. ट्रेलर की शुरुआत नेशनल बास्केट बॉल फाइनल्स के बीच के मैच से होती है. एक्टर अपने ही असिस्टेंट कोच को मुक्का जड़ देते हैं. इसके बाद उन्हें स्पेशल बच्चों को बास्केट बॉल सिखाने की ट्रेनिंग दी जाती है.