वांगा को मिल गई फिल्म 'Spirit' की नई हीरोइन, Tripti Dimri ने Deepika Padukone को किया रिप्लेस

Deepika Padukone: संदीप रेड्डी वांगा ने अपकमिंग फिल्म 'Spirit' की नई हीरोइन के नाम की घोषणा कर दी है. पहले इसमें दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं, लेकिन त्रिप्ती डिमरी ने उन्हें रिल्पलेस कर दिया है. अब प्रभास के साथ त्रिप्ती स्क्रिन पर नजर आएंगी.;

( Image Source:  IMDB, Instagram : tripti_dimri )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 27 Nov 2025 1:50 PM IST

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'Spirit' छोड़ दी थी. इस फिल्म में वह एक्टर प्रभास के साथ नजर आने वाली थीं. अब मेकर्स ने नई एक्ट्रेस के नाम का एलान कर दिया है. अब फिल्म में दीपिका की जगह त्रिप्ती डिमरी (Tripti Dimri) नजर आएंगी.

मेकर्स ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. हालांकि फैंस को दीपिका के फिल्म में न दिखने से दुख पहुंचा है. वहीं त्रिप्ती के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म एनिमल से त्रिप्ती ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है. अब एक बार फिर एक नए रोल, नए अंदाज में वह नजर आएंगी.

पोस्ट में दी जानकारी

शनिवार को फिल्म के मेकर्स वांगा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, मेरी फिल्म की हीरोइन अब आधिकारिक रूप से घोषित की जाती है. त्रिप्ती ने भी इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है... इस यात्रा में विश्वास करने के लिए आभारी हूं धन्यवाद, संदीप आपके नजरिए का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है.

इस पोस्ट के बाद, फैंस ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है. एक फैन ने लिखा, RebelWood में स्वागत है. दूसरे ने कहा, यह बहुत बड़ी बात है. एक अन्य यूज़र ने कहा, दीपिका बाहर, त्रिप्ती अंदर. वांगा उन पर बहुत विश्वास करते हैं.

क्यों छोड़ी दीपिका ने फिल्म?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'Spirit' के लिए पहले दीपिका पादुकोण को प्रभास के साथ हीरोइन के रोल के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन दीपिका ने शूटिंग के दौरान 8 घंटे से ज्यादा काम न करने की शर्त रखी थी. साथ ही मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड शामिल थी. जिससे फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा असहमत थे. इसके बाद त्रिप्ती डिमरी को कास्ट किया गया है.

'Spirit' की कहानी

'स्पिरिट' फिल्म में प्रभास एक स्ट्रिक्टऔर इंटेंस पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे. यह फिल्म टी-सीरीज़ और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है और इसकी शूटिंग 2025 में शुरू हो सकती है. यह त्रिप्ती डिमरी और संदीप रेड्डी वांगा का दूसरा प्रोजेक्ट है, इससे पहले वे फिल्म 'एनिमल' में साथ काम कर चुके हैं.

Similar News