2024 में 250 करोड़ का बड़ा नुकसान: सुपरस्टार्स के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह गिरी ये फिल्म

Bollywood Flop 2024: साल 2024 खत्म होने वाला है. यह साल सिनेमा जगत के लिए काफी अच्छा रहा, बेहद ही शानदार फिल्में रिलीज हुईं और तगड़ा कलेक्शन भी किया. लेकिन यह साल कुछ फिल्मों के लिए बुरा भी साबित हुआ. कुछ फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. हम एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसने 2024 में असफलता का सामना किया है. आइए जानते हैं-;

( Image Source:  social media )

Bollywood Flop: 2024 में रिलीज हुई हाई-एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉलीवुड में सबसे बड़ी फ्लॉप के रूप में अपना नाम दर्ज किया. 350 करोड़ रुपये के भारी बजट से बनी इस फिल्म ने भारत में केवल 66 करोड़ रुपये की कमाई की और विश्व स्तर पर 102 करोड़ रुपये ही कमा सकी. नतीजा यह हुआ कि फिल्म को 250 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ.

स्टारकास्ट और कहानी भी नहीं खींच पाई दर्शकों को

फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी मुख्य भूमिकाओं में थी. इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन ने खलनायक का किरदार निभाया, जबकि मानुषी छिल्लर और अलाया एफ ने मुख्य महिला भूमिकाएं निभाईं. सोनाक्षी सिन्हा भी एक खास भूमिका में नजर आईं। हालांकि, बड़े नाम और दमदार एक्शन के बावजूद कहानी दर्शकों को बांधने में नाकाम रही.

निर्माता और निर्देशक के बीच विवाद

फिल्म की असफलता के बाद निर्माता वाशु भगनानी ने निर्देशक अली अब्बास जफर पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज कराया, जिसमें दावा किया गया कि फिल्म के बड़े बजट का सही उपयोग नहीं किया गया.

ईद पर रिलीज और OTT पर भी बुरी प्रतिक्रिया

फिल्म को 11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज किया गया, लेकिन दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. इसके बाद, 6 जून को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हुई, लेकिन वहां भी इसे आलोचना का सामना करना पड़ा.

बॉलीवुड में दूसरी बड़ी असफलताएं

2024 में केवल 'बड़े मियां छोटे मियां' ही नहीं, कई अन्य बड़े बजट की फिल्में भी फ्लॉप रहीं:

वरुण धवन की 'बेबी जॉन' 180 करोड़ रुपये में बनी, लेकिन Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर केवल 29 करोड़ रुपये ही कमा सकी. अभी फिल्म और कमा सकती है.

अजय देवगन की 'मैदान' ने 250 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले सिर्फ 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Similar News