बॉक्स ऑफिस के बाद इंडिया में धमाल मचाना चाहते है 'FA9LA' फेम रैपर Fliparachi, कहा- मौके का इंतजार है
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' ने तहलका मचा दिया है। रिलीज के 13 दिनों में ही भारत में नेट कलेक्शन 437 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. फिल्म का एक और हाइलाइट है बहरीन के रैपर फ्लिपराची का गाना 'FA9LA' लोगों का दिल जीत रहा है. अब गाने के सिंगर भारत आना चाहते है और अपना जलवा दिखाना चाहते है.;
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) ने पूरे भारत में जबरदस्त हंगामा मचा रखा है. यह एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है. अब तक यह फिल्म भारत में 430 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जो रणवीर सिंह की करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई है.
फिल्म में सिर्फ रोमांचक एक्शन ही नहीं है, बल्कि एक गाना भी ऐसा है जो सोशल मीडिया पर पूरी तरह छाया हुआ है. वह गाना है 'FA9LA', जिसे बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपराची ने गाया है. यह गाना फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार की एंट्री पर बजता है और उनके शानदार डांस मूव्स की वजह से यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है. लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं, डांस कर रहे हैं और यह हर जगह ट्रेंड कर रहा है.
ढेर सारे आ रहे हैं इनविटेशन
हाल ही में फ्लिपराची ने टाइम्स नाउ ग्रुप की एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार से एक खास इंटरव्यू में बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि 'FA9LA' की इस बड़ी सफलता के बाद उन्हें भारत से बहुत सारे ऑफर मिल रहे हैं. भारतीय दर्शक फ्लिपराची को बहुत पसंद कर रहे हैं और वे उनके गाने की तारीफ कर रहे हैं. एक बातचीत में फ्लिपराची ने खुशी जताते हुए कहा कि 'धुरंधर' के रिलीज होने के बाद 'FA9LA' के हिट होने से भारत में लाइव परफॉर्मेंस करने के लिए ढेर सारे इनविटेशन आ रहे हैं. वे बोले, 'हम बस सही मौके का इंतजार कर रहे हैं ताकि भारत आकर स्टेज पर धमाल मचा सकें.'
कब भारत आएंगे फ्लिपराची
भारत और भारतीयों के बारे में अपना प्यार दिखाते हुए फ्लिपराची ने कहा, 'आप लोगों की एंटरटेनमेंट की समझ कमाल की है. भारतीय कला और एंटरटेनमेंट के असली जानकार हैं. सच कहूं तो आप लोग इस मामले में दुनिया के बेस्ट हैं.' अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब फ्लिपराची भारत की धरती पर आकर 'FA9LA' को लाइव गाएंगे और परफॉर्म करेंगे. फिल्म 'धुरंधर' की बात करें तो यह आदित्य धर के निर्देशन में बनी है और इसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन, सौम्या टंडन, गौरव गेरा, राकेश बेदी, दानिश पंडोर, नवीन कौशिक जैसे कई बेहतरीन कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी, एक्टिंग और एक्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
बॉक्स ऑफिस पर कमाई
रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) बॉलीवुड के लिए साल 2025 की एक बहुत बड़ी और जरूरी सफलता साबित हो रही है. फिल्म ने अब तक 25 से ज्यादा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सिर्फ 13 दिनों में ही 500 करोड़ रुपये के क्लब की तरफ तेजी से बढ़ रही है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने अपने 13वें दिन (दूसरे बुधवार) तक भारत में कुल लगभग 433 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.