आखिर क्यों सलमान खान से लेकर कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स ने बदले अपने नाम?

नाम बदलने के पीछे कई कारण होते हैं. क्या आप जानते हैं कि नाम बदलने से किस्मत भी बदल सकती है? यह बात बॉलीवुड सेलेब्स के मामले में सच है. क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना से लेकर टाइगर श्रॉफ तक के अपना नाम बदला है? चलिए जानते हैं कारण.;

( Image Source:  Credit- @beingsalmankhan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Oct 2024 12:24 PM IST

यह बात आपने जरूर सुनी होगी कि नाम में क्या रखा है? लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि नाम में ही सब कुछ है. नाम के जरिए किस्मत बदली जा सकती है. इस बात से बॉलीवुड स्टार्स बिल्कुल भी अछूते नहीं है. अक्सर सेलेब्स कई कारणों से अपना स्टेज नाम बदलते हैं. कुछ पॉपुलर होने, तो दूसरे न्यूमरोलॉजी के कारण ऐसा करते हैं. इतना ही नहीं, कई बार फिल्म के डायरेक्टर भी एक्टर्स को नाम बदलने की सलाह देते हैं. चलिए जानते हैं किन स्टार्स ने बदले अपने नाम और क्यों?

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है. बता दें कि सलीम उनके पिता का नाम है और अब्दुल रशीद उनके दादा का नाम है. वहीं, वह बॉलीवुड में सलमान खान के नाम से पॉपुलर हैं. 

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना उर्फ काका को भला कौन नहीं जानता है? राजेश खन्ना बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और टैलेंटेड स्टार्स में से एक थे. राजेश खन्ना ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1966 में रिलीज हुई फिल्म आखिरी खत से की थी. इस फिल्म को 1967 में पहले ऑफिशियल अकेडमी अवॉर्ड में एंट्री मिली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना का असली नाम क्या है? राजेश का नाम जतिन खन्ना था.

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बिग बी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. फिल्मों में अक्सर यह होता है कि सेलेब्स अपना नाम बदल लेते हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने 1991 में 'सौगंध' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म खिलाड़ी से मिली थी. अक्षय कुमार चांदनी चौक के रहने वाले हैं. उनका असली नाम अक्षय नहीं बल्कि राजीव हरी ओम भाटिया है.

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. सलमान खान के कहने पर कियारा ने अपना नाम बदला था, क्योंकि इस समय आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहले से ही अपना नाम बना चुकी थीं.

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं. आयुष्मान का असली नाम निशांत खुराना है.आयुष्मान के पिता एस्ट्रोलॉजर थे. जब वह 3 साल के थे, तब एक्टर का नाम उनके पिता ने बदला था. कुछ समय बाद आयुष्मान के नाम से कुछ एक्सट्रा शब्द भी जोड़े गए.

Similar News