अब एनिमल के बाद फिल्म 'थलापति 69' में अपना जलवा बिखेरेंगे द लॉर्ड बॉबी देओल
विजय थलापति की हालिया रिलीज फिल्म GOAT जनता को बेहद पसंद आई है. अब देखना यह होगा कि उनकी आखिरी कही जाने वाली फिल्म 'थलापति 69' में उनका किरदार क्या होगा. वहीं, इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्टर बॉबी देओल भी होंगे. यह खबर सुन फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.;
5 सितंबर को विजय थलापति की फिल्म GOAT रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कहा जा रहा है कि साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति आखिरी बार फिल्म थलापति 69 में नजर आएंगे.
इस फिल्म को एच विनोथ डायरेक्ट करेंगे. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में इस फिल्म की कास्ट से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एक बॉलीवुड स्टार होगा?
बॉबी देओल होंगे फिल्म का हिस्सा
अपने इंस्टाग्राम पेज पर थलापति 69 के मेकर्स ने एक फोटो शेयर कर बताया कि इस फिल्म बॉबी देओल होंगे, लेकिन अभी तक उनके रोल के बारे में बताया नहीं गया है. पोस्टर में बॉबी देओल का फेस रिवील किया गया है, जिसे देख फैंस बेहद खुश हैं. वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- अब 100% ऑफिशियल, यह ऐलान करते हुए बेहद खुश और एक्साइटेड हैं कि @iambobbydeol # Thalapathy69 कास्ट में शामिल हो गए हैं.
बॉबी देओल की एंट्री के बाद से फैंस बेहद खुश हैं. इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया कि दोनों के बीच क्लैश देखने में मजा आएगा. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा-मैं स्टारकास्ट के लिए बेहद खुश हूं. हालांकि, अब देखना यह होगा कि क्या बॉबी देओल एक बार फिर से जनता का दिल जीत पाएंगे?
बॉबी देओल का कमबैक
बॉबी देओल मेगा स्टार धर्मेंद्र के बेटे हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म "बरसात" से की थी. बॉबी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्म दी हैं, लेकिन यह कहा जा सकता है कि साल 2000 के बाद बॉबी का स्टारडम खत्म हो गया था. इसके बाद साल 2023 में आई फिल्म एनिमल ने बॉबी को फिर से मेन स्ट्रीम का हीरो बना दिया है. अब बॉबी देओल के पास कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.
कौन हैं विजय थलापति?
विजय थलापति तमिल सिनेमा के स्टार हैं. उन्होंने की हिट फिल्मों में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो थलापति 69 के बाद वह राजनीति में काम करेंगे. उन्होंने साल 2024 में अपनी तमिलगा वेत्री कझगम नाम से एक पॉलिटिकल पार्टी भी बनाई है. वह 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव का हिस्सा होंगे.