'बताऊं तुझे...किसे कहते हैं दोगलापन', आखिर बीच शो में अशनीर ग्रोवर पर क्यों भड़के सलमान खान?
बिजनेस मैन अशनीर ग्रोवर का 'ये क्या दोगलापन है' डायलॉग बेहद फेमस हुआ था. अशनीर शार्क टैंक में नजर आए थे. जहां एक तरफ अशनीर बिग बॉस शो को बुरा भला कहे चुके हैं. वहीं, अब वह इस शो में नजर आएंगे. अब आप खुद सोचिए की एंटरटेनमेंट का डोज कितना ज्यादा बढ़ जाएगा.;
बिग बॉस के घर में कुछ भी हो सकता है. इस शो के मेकर्स टीआरपी को बढ़ाने के लिए सारे हथकंडे अपनाते हैं. आज रात वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाएंगे. यह कहना गलत नहीं होगा कि आज का शो धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर स्पेशल अपीरियंस देंगे.
अब आप खुद सोचिए कि यह वीकेंड का वार कितना मजेदार होने वाला है. इस दौरान भाईजान बेहद गुस्से में नजर आएं, जहां उन्होंने अशनीर के दोगलापन की आलोचना की. इतना ही नहीं, उन्हें झूठी खबरें फैलाने के उनके रवैये पर सवाल उठाए.
अशनीर ग्रोवर पर भड़के सलमान
हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस 18 का नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में सलमान खान ने अशनीर से सवाल किया, "मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि 'इतने में साइन कर लिया, उतने में साइन कर लिया'. सब फिगर्स भी आपने गलत दे दिए. ये दोगलापन क्या है?
अशनीर ग्रोवर की हुई बोलती बंद
इसके बाद अपने बचाव में अशनीर ग्रोवर ने कहा- सर शायद पॉडकास्ट में यह सही नहीं आया है. इस पर सलमान ने कहा, लेकिन जैसा ये है, ये बराबर आ रहा है. अच्छी बात है. सीख रहे हैं.सलमान ने कहा, "जिस हिसाब से अब आप बात कर रहे हैं, वो जो मैंने आपका वीडियो देखा है. ये आपका एटीट्यूड वहां पर नहीं था.वहीं, इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा था, "वीकेंड का वार में सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर से पूछे कुछ तीखे सवाल.
क्या है मामला?
बता दें कि एक इवेंट में अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर साइन करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि उनकी ने सलमान को साइन करने के लिए कॉन्टैक्ट किया था, जिसके लिए एक्टर ने 7.5 करोड़ रुपये मांगे. इसके आगे उन्होंने बताया कि नेगोसिएशन होने के बाद सलमान खान के साथ 4.5 करोड़ रुपये में डील कर फाइन की गई. सलमान के बारे में अशनीर के बयान का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. वहीं, बता दें कि इस हफ्ते करण वीर मेहरा, कशिश कपूर, श्रुतिका अर्जुन राज, चुम दरांग और तजिंदर बग्गा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं.