Bigg Boss में ली लेस्बियन कपल ने एंट्री, अदीला और फातिमा ने उड़ाए सभी के होश, जानें कैसे दोनों ने बनाई अपनी अलग राह

बिग बॉस मलयालम सीजन 7 शुरू हो चुका है. हमेशा की तरह शो के होस्ट मोहन लाल हैं. इस बार रियलिटी शो में कुछ अलग देखने को मिला, जहां एक लेस्बियन कपल ने एंट्री ली है, जिसका नाम अदीला और फातिमा है. दोनों कपल शादी कर चुके हैं.;

( Image Source:  Instagram- @adhila_noora )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Aug 2025 11:52 AM IST

बिग बॉस मलयालम सीजन 7 एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, लेकिन इस बार शो की हेडलाइंस का कारण न केवल दिग्गज होस्ट मोहनलाल हैं, बल्कि एक ऐसा कपल भी है जिसने समाज के बने-बनाए ढांचों को तोड़ते हुए अपने प्यार की मिसाल पेश की है.

यह कपल अदीला नसरीन और फातिमा नूरा है, जो लेस्बियन है. हालांकि, दोनों के लिए यह राह आसान नहीं थी. चलिए जानते हैं कैसे दोनों ने मिलकर अपना जहान बसाया. 

कौन है अदीला और फातिमा?

इन दोनों की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां शायद कोई सोच भी नहीं सकता है. सऊदी अरब में 12वीं क्लास की पढ़ाई के दौरान पहली बार अदीला और फातिमा की मुलाकात हुई. शुरुआत एक मासूम सी दोस्ती से हुई, जो वक्त के साथ गहराती चली गई. बातचीत, साथ बिताया वक्त और इमोशन्स ने दोनों को एक-दूसरे की तरफ खींचना शुरू किया. धीरे-धीरे दोस्ती का रंग प्यार में बदल गया.

प्यार की राह में दीवार बने घरवाले

दिलचस्प बात ये है कि अदीला और फातिमा के परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे. लेकिन जब उनके रिश्ते का सच सामने आया, तो दोनों के परिवार इसका कड़ा विरोध करने लगे. हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों को घर छोड़ने का फैसला लेना पड़ा. लेकिन दबाव इतना था कि परिवार ने आखिरकार उन्हें एक-दूसरे से अलग करवा दिया.

'हैबियस कॉर्पस' याचिका

लेकिन प्यार हार मानने वालों में से नहीं होता. अदीला और फातिमा ने केरल हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की. कोर्ट ने दोनों से व्यक्तिगत रूप से बात की और इस ऐतिहासिक मामले में LGBTQ+ समुदाय का साथ भी उन्हें मिला. अदालत ने आखिरकार दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी. यह एक ऐसा फैसला था जिसने समाज के ठेकेदारों को आईना दिखा दिया.

 शादी और समाज की सच्चाई

फैसले के बाद भी समाज ने उन्हें नहीं बख्शा. कड़वी बातें, तानों की बौछार, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, लेकिन इन सबके बावजूद अदीला और फातिमा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक-दूसरे से शादी की और आज वे एक खुशहाल जीवन जी रही हैं, एक-दूसरे का सहारा बनकर.

अब बिग बॉस मलयालम में

अब जब अदीला और फातिमा ने बिग बॉस मलयालम सीजन 7 में एंट्री ली है, तो दर्शकों की निगाहें इन पर टिकी हैं. मोहनलाल द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में यह कपल एक इंस्पिरेशन बनकर उभरा है. उनकी मौजूदगी सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि एक सोशल स्टेटमेंट भी है.

सोशल मीडिया पर भी दमदार मौजूदगी

शो में एंट्री से पहले ही अदीला और फातिमा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 91.6K फॉलोअर्स हैं.  उनकी तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट्स को हजारों लोग फॉलो करते हैं. कुछ उन्हें सपोर्ट करते हैं, तो कुछ आज भी आलोचना करने से नहीं चूकते.  लेकिन अब ये कपल दुनिया को दिखा रहा है कि प्यार अगर सच्चा हो, तो कोई बंदिश मायने नहीं रखती.

Similar News