Bigg Boss 19: सलमान वीकेंड पर इस कंटेंस्टेंट को दिखाएंगे शो से बाहर का रास्ता, नाम जान उड़ जाएंगे होश

Bigg Boss 19 में दूसरे हफ्ते तक पहुंचते-पहुंचते प्यार और तकरार दोनों देखने को मिल चुकी है. जहां दोस्त दुश्मन बन चुके हैं. वहीं इसका उलटा भी हो चुका है. वहीं, इस बार शो के फैंस जानना चाहते हैं कि घर से कौन बेघर होगा?;

( Image Source:  Instagram- @themridul_ and @tanyamittalofficial )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Sept 2025 8:13 PM IST

बिग बॉस 19 सीजन अपने दूसरे हफ्ते में है, जहां इस दौरान घर में बहुत कुछ देखने को मिला. गौरव खन्ना और कुनिका दोस्त से दुश्मन बन गए. वहीं, बसीर से लेकर तान्या मित्तल तक की घरवालों के साथ इक्वेशन बदली. पहले वीकेंड के वार में घर से कोई भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं हुआ, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. 

इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. अब ऐसे में जनता जानना चाहती है कि सलमान इस वीकेंड के वार पर किसे शो से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. 

दूसरे हफ्ते में क्या हुआ?

बिग बॉस के घर में दूसरे हफ्ते में फरहाना सीक्रेट रूम से बाहर आते ही सभी से लड़ने लगी. वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस ने मजेदार नॉमिनेशन टास्क रखा, जिसमें वह खुद खेल गए और इस हफ्ते तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार और अमाल मलिक पांच स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं.

क्या अवेज दरबार होंगे नॉमिनेट? 

एक्स पर बिग बॉस तक ने नॉमिनेशन की लिस्ट शेयर कर ऑडियंस से पूछा कि इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का सफर खत्म होगा. जहां  ज्यादातर लोगों ने अवेज दरबार का नाम लिया. एक यूजर ने लिखा 'कुनिका इतनी जल्दी नहीं जाएंगी.' दूसरे शख्स ने कमेंट करते हुए कहा कि 'अवेज का वेकेशन टाइम ओवर.' साथ ही, एक नेटिजन ने कमेंट में लिखा 'अवेज या तान्या में से कोई जाएगा, मुझे लगता है अवेज बाहर हो जाएंगे.' दर्शकों का यही मानना है कि इस हफ्ते आवेज दरबार का शो से पत्ता साफ होने के सबसे ज्यादा चांस हैं, क्योंकि वह दूसरे हफ्ते भी कुछ बड़ा करने में नाकाम रहे.

ये भी पढ़ें :61 करोड़ की नेटवर्थ के बावजूद इस कंटेस्टेंट को मिली सबसे कम फीस, इस एक्टर ने मारी बाजी, जानें कौन ले रहा कितनी फीस

अवेज दरबार के बाहर होने का कारण

दरअसल अवेज दरबार पहले दिन से ही घर में कुछ खास एक्टिव नहीं हैं. जनता को घर में उनकी इन्वॉल्वमेंट भी कम नजर आ रही है. अगर अवेज घर से बाहर जाते हैं, तो देखना होगा कि नगमा कितने टाइम तक घर में टिक पाती हैं?

बिग बॉस 19 के बारे में 

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट दर्शकों के बीच हर हफ्ते ड्रामा, रोमांच और सस्पेंस का तड़का लगा रहे हैं. इस बार शो में टीवी से लेकर बड़े पर्दे के स्टार आए हैं. इतना ही नहीं, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी शो में मौका दिया गया है. जहां पहले दिन से ही तान्या मित्तल लाइमलाइट बटोर रही हैं. वहीं, कुनिका को घरवाले बॉसी कह रहे हैं. इतना ही नहीं, गौरव से लेकर जिशान कादरी तक का गेम काफी अच्छा है.

Similar News