Bigg Boss 19: मालती चाहर और तान्या मित्तल ने घरवालों को दिखाया आईना, नॉमिनेशन और झगड़ों से भरा रहा पूरा एपिसोड

‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में मालती चाहर और तान्या मित्तल ने कंटेस्टेंट्स को मोटिवेशनल गुरू बनकर आईना दिखाया. नॉमिनेशन टास्क में बसीर, मृदुल, नीलम, प्रणीत, अशनूर और जीशान नॉमिनेट हुए. घर में साड़ी विवाद, किचन ड्यूटी बहस और रणनीतिक खेल ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया. अभिषेक और गौरव को आईना दिखाने के साथ ही मालती और तान्या ने घरवालों की कमजोरियों को उजागर किया. शो में मनोवैज्ञानिक दबाव और झगड़ों के बीच आगामी एलिमिनेशन की संभावनाएं दर्शकों के लिए रोमांचक बन गई हैं.;

( Image Source:  X/BiggBoss )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

‘बिग बॉस 19’ का लेटेस्ट एपिसोड नॉमिनेशन टास्क से शुरू हुआ. मृदुल तिवारी और शहबाज की भिड़ंत ने घर के माहौल को पहले ही तनावपूर्ण बना दिया. इसके बाद तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे सी-सॉ पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए. नीलम गिरी और गौरव खन्ना के बीच बातचीत भी जल्द ही लड़ाई में बदल गई. इस टास्क में फरहाना और मालती चाहर को विशेष पावर दी गई पांच कंटेस्टेंट्स को पूल में धकेलने की. इस पावर का इस्तेमाल करते हुए अशनूर, बसीर, प्रणीत, नीलम, मृदुल और जीशान को नॉमिनेशन में भेजा गया.

मालती चाहर और तान्या मित्तल को कैप्टेंसी टास्क में ‘मोटिवेशनल गुरु’ बनाया गया. इस टास्क में उन्होंने कंटेस्टेंट्स के व्यक्तित्व और गेमिंग स्ट्रेटजी पर आईना दिखाया. तान्या ने मृदुल और अमाल को उनके व्यवहार पर चेतावनी दी, जबकि मालती ने नेहल चुडासमा को ‘मतलबी और झूठा’ कहा. इस टास्क का मकसद घरवालों को उनकी कमजोरियों का एहसास कराना था.

अभिषेक और गौरव को आईना

मालती चाहर ने अभिषेक बजाज को सिखाया कि जब तक लोग तुमसे भिड़ेंगे नहीं, तुम खुद उनसे भिड़ते रहोगे. तान्या ने गौरव खन्ना को चेतावनी दी कि ‘परफेक्ट बनने’ के चक्कर में कोई उनके पास नहीं जुड़ पा रहा है. गौरव ने जवाब में संकेत दिया कि घर में आने वाला माहौल चुनौतीपूर्ण और तनावपूर्ण होने वाला है.

मालती की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने बदल दिया गेम

मालती की एंट्री ने घर का खेल पूरी तरह बदल दिया. नॉमिनेशन टास्क में उनका डायन वाला रोल और फरहाना के साथ मिलकर कंट्रोल ने घरवालों की रणनीतियों को उलट-पुलट कर दिया. मालती ने तान्या को पूल में धकेलकर घर में नया ड्रामा खड़ा किया. इस कदम ने घर के मनोबल और टेंशन को बढ़ा दिया.

साड़ी विवाद और टास्क का तनाव

तान्या मित्तल का साड़ी पहनकर टास्क में आना मालती को नागवार गुजरा. उन्होंने इसे जानबूझकर किया गया तमाशा बताया और तान्या को पूल में फेंक दिया. तान्या वॉशरूम जाकर रोने लगीं और अगले टास्क को लेकर तनाव बढ़ गया. इस घटना ने घर में तनाव और मनोवैज्ञानिक दबाव को और बढ़ा दिया.

शहबाज और प्रणीत का बहस

शहबाज ने खुलकर कहा कि वह बहन की कमाई पर पल रहा है और इसमें कोई गलत नहीं मानते. इसके बाद उनकी बहस प्रणीत के साथ हुई, जिसने घर के अंदर नया खिंचाव पैदा किया. इसी बीच मालती ने अमाल और जीशान से बातचीत की, जिससे तान्या चिढ़ गई और घर में छोटे-बड़े विवाद और उभरे.

किचन ड्यूटी को लेकर घर में तनाव

नीलम गिरी ने किचन ड्यूटी से इनकार किया, जिससे फरहाना और तान्या के बीच बहस हुई. गौरव और नीलम के बीच भी किचन जिम्मेदारी को लेकर झगड़ा हुआ. शहबाज और अभिषेक के बीच भी बहस ने घर के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. लंच को लेकर भी घरवालों के बीच झगड़े जारी रहे.

संभावित एलिमिनेशन

बिग बॉस 19 का यह एपिसोड दर्शकों को मनोरंजन के साथ घर के अंदर की राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक चालों का भी अनुभव कराता है. मालती और तान्या की सलाह ने घरवालों के गेमिंग स्ट्रेटजी को चुनौती दी. नॉमिनेशन, किचन ड्यूटी विवाद और टास्क के दौरान हुए झगड़े दर्शकों के लिए रोमांचक हैं. आगामी एपिसोड में नॉमिनेशन और एलिमिनेशन के फैसले घर की सत्ता संरचना को पूरी तरह बदल सकते हैं.

Similar News