Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद ने किया चौंकाने वाला खुलासा, रिश्ते को लेकर बोलीं- '27 साल के रिश्ते में मिला धोखा'

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कुनिका सदानंद ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वह 27 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं लेकिन उनके पार्टनर ने आंखों के सामने ही किसी और औरत से रिश्ता बना लिया. इस धोखे के बाद कुनिका ने रिश्ता खत्म कर दिया. शो में यह इमोशनल बातचीत चर्चा में है.;

( Image Source:  instagram/iam_kunickaasadanand )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कई इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच मशहूर एक्ट्रेस और कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने अपने निजी जीवन से जुड़ा बड़ा राज सबके सामने रखा. एक बातचीत के दौरान उन्होंने 27 साल पुराने रिश्ते का सच साझा किया और बताया कि उन्हें अपने पार्टनर से धोखा मिला था. इस खुलासे ने शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को भी हैरान कर दिया.

शो के लेटेस्ट प्रोमो में कुनिका, नीलम गिरी और तान्या मित्तल से दिल की बातें करती नजर आईं. बातचीत तब शुरू हुई जब कुनिका ने नीलम से उनकी शादी के बारे में सवाल किया. नीलम इस मुद्दे पर इमोशनल हो गईं और कहा कि उनका रिश्ता अब सिर्फ नाम का रह गया है. उन्होंने साफ कहा कि वह बार-बार मौके देकर थक चुकी हैं और अब आत्मसम्मान के साथ ही जिंदगी जीना चाहती हैं.

कुनिका ने बताया अपना दर्द

नीलम की बातों के बाद कुनिका ने भी अपने जीवन का दर्द साझा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने 27 साल तक एक लिव-इन रिलेशनशिप को छिपाकर रखा. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका पार्टनर शादीशुदा था लेकिन पत्नी से अलग रहता था. बाद में उसी ने उनके सामने ही किसी और महिला से रिश्ता बना लिया. इस धोखे के बाद कुनिका ने उस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला कर लिया.

पब्लिक नहीं किया था रिलेशनशिप

कुनिका ने आगे कहा कि उन्होंने इस रिश्ते को कभी सार्वजनिक नहीं किया था, लेकिन अब सच बोलने के बाद उन्हें बेहद हल्का महसूस हो रहा है. तान्या मित्तल ने जब पूछा कि क्या यह रिश्ता शादी जैसा था, तो कुनिका ने साफ कहा कि यह सिर्फ लिव-इन था और शादी कभी नहीं हुई. उन्होंने यह भी बताया कि उनके बच्चे इस पार्टनर से नहीं हैं, बल्कि उनकी अपनी अलग पहचान है.

नाम कर दिया गया बीप

बातचीत के दौरान कुनिका ने यह भी खुलासा किया कि उनके दोनों पूर्व पार्टनर्स ने बाद में दूसरी शादियां कर लीं. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें इस सच्चाई को स्वीकार करना पड़ा. हालांकि, शो में जिनका नाम उन्होंने लिया, उनका नाम प्रसारण के दौरान बीप कर दिया गया. बावजूद इसके, उनका दर्द और खुलासा हर किसी को सोचने पर मजबूर कर गया.

कौन-कौन हैं नॉमिनेट?

फिलहाल, बिग बॉस 19 के घर में माहौल गंभीर है. कुनिका सदानंद इस हफ्ते नॉमिनेशन में शामिल हैं और उनके साथ अमाल मलिक, आवेज़ दरबार, तान्या मित्तल और मृदुल तिवारी भी बाहर होने की दौड़ में हैं. कुनिका का यह इमोशनल खुलासा न केवल दर्शकों बल्कि घर के अन्य कंटेस्टेंट्स के लिए भी सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गया है.

Similar News