Bigg Boss 19: वीकेंड का वॉर में आए कुनिका के बेटे ने सलमान की आंखों में ला दिए आंसू, फरहाना और नेहल को भाईजान ने लताड़ा
वीकेंड का वार में इस बार इमोशन्स और टकराव देखने को मिला. शो में कुनिका के बेटे अयान लाल की एंट्री ने माहौल भावुक कर दिया, जहां उनकी बातें सुनकर सलमान खान भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखें नम हो गईं. घरवालों के लिए यह पल बेहद खास और चौंकाने वाला रहा.;
बिग बॉस के शो में ड्रामा, प्यार और रोना-रूलाना सारे इमोशन्स होते हैं. इस बार वीकेंड के वार पर भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां सलमान खान ने पहले अरमान, नेहल, फिर फरहाना की क्लास लगाई. अरमान को उनके सोने की आदत के लिए जमकर लताड़ा गया.
जहां सलमान खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई, वहीं कुनिका सदानंद और उनके बेटे अयान लाल का मिलन पूरे माहौल को इमोशनल बना गया. इस हफ्ते शो में कुनिका के बेटे उनसे मिलने आए थे. जहां उन्होंने अपनी मां के लिए कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसे सुन कुनिका के आंसू बहने लगे. इतना ही नहीं, अयान ने सलमान खान को भी इमोशनल कर दिया था.
घर में कुनिका के बेटे की एंट्री
जब अयान शो के सेट पर पहुंचे, तो उन्हें देख कुनिका की खुशी का ठिकाना नहीं था. इसके बाद अयान ने कहा कि 'पूरा हिंदुस्तान आपको देख रहा है, आप कमाल कर रही हैं. मैं, आपकी बहुएं, आपकी 12 साल की पोतियां, हर कोई आप पर गर्व करता है. आपने किन्नर समाज के लिए जो किया है, उसके लोग भी मुझे कॉल कर रहे हैं. मैं दुनिया का सबसे खुशकिस्मत बेटा हूं कि आप मेरी मां हैं. आपने हमेशा दूसरों के लिए जिया, अपने पिता के लिए, फिर पति और बेटों के लिए. अब वक्त है कि आप अपने लिए जिएं. आप 62 साल की हैं, आपको अब मजबूत होना होगा. '
पहला बेटा हो गया था किडनैप
अयान ने इस दौरान फरहाना से भी बात की. दरअसल फरहाना ने उन्हें फ्लॉप एक्ट्रेस कहा था, जिस पर अयान ने कहा कि 'शायद आपको उनकी जिंदगी की कहानी नहीं पता. वह 17 साल की उम्र में प्यार में पड़ीं, शादी की लेकिन रिश्ता नहीं चला. उनके पहले बेटे को किडनैप कर लिया गया. उसकी कस्टडी पाने के लिए उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया. कमाई का हर रुपया दिल्ली-मुंबई की उड़ानों में खर्च हो जाता था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार अपने बेटे को वापस पाया.'
फरहाना को सलमान ने सिखाई तमीज
सीक्रेट रूम से बाहर आने के बाद फरहाना ने घरवालों को बहुत गलत-गलत बातें कहीं. इसमें दो कौड़ी की लड़की से लेकर कुत्ता जैसी कई गालियां थीं. इस पर सलमान ने कहा कि आप खुद को पीस एक्टिविस्ट कहती हैं, लेकिन आपको देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि आप इस लायक हैं.