Bigg Boss 19 : देवर को छोड़ इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में आई Gauahar Khan, ट्वीट कर कहा- कोई कुछ भी कह देता है

दिलचस्प बात यह है कि इस सीज़न में गौहर खान के देवर आवेज़ दरबार और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर भी 'बिग बॉस 19' का हिस्सा हैं. इसके बावजूद गौहर ने अब तक उनके खेल पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की.;

( Image Source:  Instagram : gauaharkhan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में लगातार बढ़ते तनाव और झगड़ों के बीच इस बार एक नया मोड़ देखने को मिला है. शो की एक्स विनर और एक्ट्रेस गौहर खान ने सीनियर एक्ट्रेस और कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद का सपोर्ट किया है. गौहर खान का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है. गौहर खान ने अपने विचार शेयर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल का सहारा लिया. उन्होंने साफ लिखा कि घर के अंदर कुनिका जी के साथ जैसा व्यवहार हो रहा है, वह बिल्कुल गलत है.

गौहर ने लिखा, 'कुनिका जी के लिए बुरा लग रहा है, सब आकर बदतमीज़ी करके चले जाते हैं. वह आपकी मां की उम्र की हैं, दयालु बनें... मुझे लगता है कि हर कोई उनके लहजे को गलत समझ रहा है.' इस पोस्ट से साफ झलकता है कि गौहर खान घरवालों के रवैये से नाराज़ हैं और वह चाहती हैं कि बाकी कंटेस्टेंट सीनियर कलाकार का सम्मान करें. सिर्फ इतना ही नहीं, गौहर ने घर के नियमों को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कंटेस्टेंट जीशान कादरी की ओर इशारा करते हुए लिखा, '#biggboss घर में धूप का चश्मा कैसे इजाजत है ???? #newrules.' उनके इस ट्वीट ने शो के नियमों को लेकर भी बहस छेड़ दी है. 

परिवार से जुड़े कंटेस्टेंट्स पर चुप्पी

दिलचस्प बात यह है कि इस सीज़न में गौहर खान के देवर आवेज़ दरबार और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर भी 'बिग बॉस 19' का हिस्सा हैं. इसके बावजूद गौहर ने अब तक उनके खेल पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की. यही कारण है कि जब उन्होंने खुलेआम कुनिका सदानंद का पक्ष लिया, तो फैंस को यह और भी खास लगा. लोग मान रहे हैं कि गौहर शो के हर पहलू को गंभीरता से देख रही हैं और सही-गलत पर खुलकर बोल रही हैं. 

शहबाज़ बदेशा ने भी दिखाई नाराज़गी

गौहर खान ही नहीं, बल्कि अन्य सेलिब्रिटीज़ भी 'बिग बॉस 19' के माहौल पर अपनी राय रख रहे हैं. दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के भाई शहबाज़ बदेशा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी नाराज़गी जताई. उन्होंने कंटेस्टेंट बसीर अली के व्यवहार की आलोचना करते हुए लिखा, 'लेकिन ये बसीर अली, मुझे समझ नहीं आता इसका प्रॉब्लम क्या है. सिर्फ ज़ोर से चिल्लाना आता है तो क्या हर बात पे चिल्लाएगा? कुनिका जी पर ज़ोर से चिल्लाना और सबके सामने स्मार्ट बनने की कोशिश करना… ये सब उसका लेवल दिखाता है। बिल्कुल सही नहीं लगेगा.' 

दर्शकों और फैंस की प्रतिक्रियाएं

गौहर खान और शहबाज़ बदेशा जैसे सितारों के बयानों के बाद 'बिग बॉस 19' के दर्शकों में भी चर्चाएं तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर लोग कुनिका सदानंद को लेकर अपनी राय रख रहे हैं. कुछ लोग मानते हैं कि उनकी उम्र और अनुभव का सम्मान किया जाना चाहिए, वहीं कुछ का कहना है कि बिग बॉस का घर सभी के लिए बराबर है और हर किसी को खेल के हिसाब से व्यवहार करना होगा. 

Similar News