Bigg Boss 19: दिन भर चालू रही Farhana Bhatt की बतमीजी, Neelam Giri को कहा- दो कौड़ी की लड़की
'बिग बॉस' हाउस में हमेशा से सफाई और खाने को लेकर सबसे ज्यादा झगड़े होते आए हैं, इस बार भी यही वजह बनी. तान्या का पहले भी कई घरवालों से विवाद हो चुका है और ज्यादातर सदस्य उन्हें खास पसंद नहीं करते.;
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरू होते ही दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है. घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार और झगड़े अब आम हो चुके हैं. छोटी-सी बात भी कब बड़ा मुद्दा बन जाए, यह बिग बॉस हाउस में कहना मुश्किल है. शो के ताज़ा एपिसोड में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब सफाई और खाने को लेकर घर में हंगामा खड़ा हो गया। इस झगड़े के केंद्र में रहीं तान्या मित्तल, जिनका गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि वे बसीर अली और जीशान कादरी दोनों से भिड़ गईं.
सोमवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में जीशान कादरी ने तान्या से गार्डन एरिया और स्मोकिंग रूम साफ करने के लिए कहा. लेकिन तान्या ने तुरंत मना कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि स्मोकिंग एरिया कॉमन जगह नहीं है क्योंकि वहां सिर्फ पांच लोग ही जाते हैं, जबकि ड्रॉइंग रूम लगभग 15 लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सफाई का जिम्मा सभी का होना चाहिए उनका कहना था कि जिस जगह का इस्तेमाल कम लोग करते हैं, उसकी सफाई वे क्यों करें?.
बसीर अली और जीशान से हुई गरमा-गरम बहस
तान्या के इस रवैये से जीशान और बसीर अली दोनों भड़क गए। बसीर ने ताना मारते हुए कहा कि अगर तान्या सफाई नहीं करेंगी, तो उन्हें खाना भी नहीं मिलेगा। इस बात पर तान्या आगबबूला हो गईं और उन्होंने पलटकर जवाब दिया- मत देना खाना, लेकिन मुझ पर मत चिल्लाना. तुम लोग अपनी प्लेट खुद धो सकते हो, तो अपनी ऐश भी खुद साफ कर सकते हो.' उनकी यह बात सुनकर माहौल और गरमा गया. जीशान ने तान्या को चेतावनी दी कि अगर वह ऐसे मुद्दों पर बहस करती रहेंगी, तो घर में ज्यादा दिन टिक नहीं पाएंगी. जीशान ने आगे आरोप लगाया कि तान्या सिर्फ कैमरे के सामने फुटेज लेने के लिए लड़ाई करती हैं. यह सुनकर तान्या टूट गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. इसी दौरान नीलम गिरी ने आगे आकर तान्या को संभाला और उनका पक्ष लिया.
दो पैसे की लड़की
'बिग बॉस' में ड्रामा और लड़ाई-झगड़े का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार के एपिसोड में जहां तान्या मित्तल का झगड़ा जीशान कादरी और बसीर अली से देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के बीच भी जमकर बहसबाज़ी हुई. सुबह के समय नीलम गिरी की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. इस वजह से उन्होंने घर के लिए रोटियां बनाने से मना कर दिया. इसी दौरान जीशान कादरी और नीलम आपस में इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे. तभी फरहाना भट्ट बीच में बोल पड़ी- दो मिनट, जीशान से बात हो रही है.' बस यही बात फरहाना को नागवार गुज़री. उन्हें लगा कि नीलम ने उनके साथ बदतमीजी की है. गुस्से में फरहाना भड़क गईं और नीलम को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, बहस बढ़ते-बढ़ते इतनी तीखी हो गई कि फरहाना ने नीलम को सीधे-सीधे 'दो पैसे की लड़की' कह दिया. यह सुनकर घर का माहौल और बिगड़ गया और दोनों के बीच बहस और तेज़ हो गई.
आने वाले एपिसोड्स में बढ़ सकता है तनाव
'बिग बॉस' हाउस में हमेशा से सफाई और खाने को लेकर सबसे ज्यादा झगड़े होते आए हैं, इस बार भी यही वजह बनी. तान्या का पहले भी कई घरवालों से विवाद हो चुका है और ज्यादातर सदस्य उन्हें खास पसंद नहीं करते. अब देखने वाली बात होगी कि इस मुद्दे पर तान्या का समर्थन कितने लोग करते हैं और कौन उनके खिलाफ खड़ा होता है. इतना तय है कि आने वाले एपिसोड्स में यह तकरार घर का माहौल और भी गरमा सकती है.