Bigg Boss 19 : कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान, Baseer Ali और Abhishek Bajaj में हाथापाई

बीते एपिसोड में मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच भी जबरदस्त टकराव देखने को मिला. दरअसल दोनों आपसी मजाक को लेकर भिड़ते दिखाई दिए. अब अपकमिंग एपिसोड में अभिषेक बजाज और बसीर अली आपस में लड़ते नजर आएंगे। लेकिन जारी हुए प्रोमो में साफ नजर आ रहा है की दोनों की बहस गंभीर मुद्दा बन सकती है.;

( Image Source:  X : @TheKhabriTak )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' हर दिन दर्शकों को नए-नए ड्रामे और झगड़े दिखा रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच गहमागहमी भी बढ़ती जा रही है. कभी दोस्ती टूट रही है, तो कभी दुश्मनी इतनी गहरी हो रही है कि नौबत हाथापाई तक पहुंच जाती है. अब शो के एक नए प्रोमो में देखे को मिला है की बसीर अली और अभिषेक बजाज आपसे में भिड़ गए है. जिसके बाद पूरे घरवालों को उन्हें रोकने के लिए आगे आना पड़ा.

शो के नए प्रोमो में एक और धमाकेदार लड़ाई देखने को मिली है. इसमें बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच जमकर कहासुनी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान बसीर अली, सिंगर अमाल मलिक को सपोर्ट करते नजर आते हैं. टास्क में वह अभिषेक बजाज का ब्लैकबोर्ड तोड़ने की कोशिश करते हैं.

दिया एक दूसरे को धक्का 

इसी बीच अभिषेक, बसीर को रोकते हैं और गुस्से में आकर उन्हें धक्का दे देते हैं. धक्का लगते ही बसीर भड़क जाते हैं और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. झगड़े के दौरान बसीर, अभिषेक को 'लूजर' कहकर चिढ़ाते हैं. माहौल बिगड़ता देख घर के बाकी सदस्य बीच-बचाव करने आते हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे को दूर रहने और न छूने की धमकी देते हुए दिखाई देते हैं. 

मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा की तनातनी

इतना ही नहीं, बीते एपिसोड में मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच भी जबरदस्त टकराव देखने को मिला. दरअसल दोनों आपसी मजाक को लेकर भिड़ते दिखाई दिए. मृदुल, शहबाज को समझाते हुए कहते हैं कि अगर उन्हें किसी बात से दिक्कत थी, तो उन्हें सीधे बताना चाहिए था.  इस पर शहबाज पलटकर जवाब देते हैं कि मृदुल को यह सब कहने की ज़रूरत नहीं है. बात धीरे-धीरे बढ़ती है और गुस्से में दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगते हैं. इतना ही नहीं, दोनों मारपीट की धमकी देते हैं और एक-दूसरे की ओर बढ़ जाते हैं. हालांकि घर में मौजूद बाकी सदस्य तुरंत बीच में आते हैं और दोनों को अलग कराते हैं. वहीं दोनों के झगड़ें शांत होने के बाद अमाल मलिक शहबाज को 'मेल शहनाज' कहते हैं. 

Similar News