Bigg Boss 19 : पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए Abhishek Bajaj और Shehbaz! किचन ड्यूटी को लेकर भिड़े Kunicaa और Amaal Malik

इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड में एक्टर अक्षय कुमार ने घरवालों के बीच एंट्री ली और आते ही पूरे माहौल को कचहरी जैसा बना दिया. वहीं शो से नगमा और नतालिया बाहर हो गए. अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अमाल मालिक और कुनिका सदानंद के बीच झगड़ा होते दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ शाहबाज और अभिषेक बजाज एक दूसरे से भिड़ गए है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का रंग अब गहराता जा रहा है. 24 अगस्त को शुरू हुए इस शो में अभी हाल ही में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर को घर से बाहर होना पड़ा. उनके बाहर होने के बाद बाकी घरवालों पर जिम्मेदारियों का बोझ और बढ़ गया है. इसी बीच, शो के नए प्रोमो ने फैंस का ध्यान खींच लिया है. प्रोमो में म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक और सीनियर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के बीच किचन के कामों को लेकर जमकर बहस होती दिखी. किचन ड्यूटी को लेकर अमाल मलिक ने कहा कि वह खाना बनाने और बाकी कामों को संभाल लेंगे.

इस पर कुनिका ने हल्के-फुल्के तंज भरे लहजे में कहा, 'बड़ी मेहरबानी कर रहे हैं.' बस, इतना सुनते ही अमाल का पारा चढ़ गया. उन्होंने गुस्से में कहा, 'मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं.' लेकिन कुनिका ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहा, 'बस!.' यहीं से माहौल और बिगड़ गया. अमाल ने ऊंची आवाज़ में पूछा, 'जब आपका कोई काम नहीं है, तो आप किचन में क्यों आ रही हैं?.' कुनिका ने पलटकर जवाब दिया- ये इज्ज़त दे रहे हैं आप?.' जिस पर अमाल ने कहा, 'इज्ज़त देने का मतलब ये नहीं कि मैं नौकर बन जाऊं.' अंत में, कुनिका ने हाथ जोड़ते हुए ताना मारा, 'मुझे तुम्हारा सम्मान नहीं चाहिए.' 

क्यों शो का हिस्सा बने अमाल?

बिग बॉस हाउस में आने से पहले, अमाल मलिक ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने यह शो क्यों चुना. उनका कहना था- मैंने बिना सोचे-समझे हां नहीं कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग सिर्फ मेरे गानों को ही न जानें, बल्कि मेरी असली पर्सनैलिटी को भी समझें. लोग अरमान मलिक को जानते हैं, लेकिन अब समय है कि वे असली अमाल मलिक को जानें मेरी आदतें, मेरी सोच और मेरा वाइब.' 'बिग बॉस 19' हर दिन रात 9 बजे जियो सिनेमा/जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होता है, जबकि कलर्स टीवी पर इसे रात 10:30 बजे दिखाया जाता है.

पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए अभिषेक-शहबाज 

रिपोर्ट्स के मुताबिक हंगामे की शुरुआत घर के कप्तान अमाल मलिक और नेहल के बीच खाना बनाने की जिम्मेदारी को लेकर हुई बहस से हुई. इसके तुरंत बाद, कुनिका भी नाराज़ हो गईं. उन्होंने शिकायत की कि अमाल ने बार-बार कहने के बावजूद किचन की दराज साफ नहीं की. इसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि अमाल और अभिषेक दिखावटी यानी 'नकली सम्मान' दिखा रहे हैं. कुनिका की इस बात पर अभिषेक बजाज भड़क उठे. उन्होंने साफ कहा, 'सम्मान कमाया जाता है, मांगा नहीं जाता.' कुनिका के करीब माने जाने वाले शहबाज बदेशा तुरंत बीच में आए और अभिषेक पर पलटवार किया. शहबाज ने कहा कि अभिषेक अक्सर कुनिका से खाना मांगते थे, लेकिन अब उनका अनादर कर रहे हैं. इस पर अभिषेक ने भी गुस्से में शहबाज को चेतावनी दी- अपनी हद में रहो.' देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. घरवाले तुरंत बीच-बचाव करने दौड़े और 'बिग बॉस' को स्थिति संभालने के लिए दखल देना पड़ा. फुटेज की समीक्षा करने के बाद निर्माताओं ने कड़ा फैसला सुनाया अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा दोनों को पूरे सीजन के लिए एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया.

'वीकेंड का वार'

इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड में एक्टर अक्षय कुमार ने घरवालों के बीच एंट्री ली और आते ही पूरे माहौल को कचहरी जैसा बना दिया. अक्षय सभी घरवालों को 'वर्डिक्ट रूम' यानी फैसले के कमरे में लेकर गए और वहां उनसे कई तीखे और कड़वे सवाल पूछे. सबसे पहले सवाल उठा – क्या तान्या हमेशा विक्टिम कार्ड खेलती हैं?. इस सवाल पर कुणिका ने बिना झिझक तान्या के खिलाफ बयान दिया. अपनी बात को और मजबूत करने के लिए उन्होंने नेहल को भी कटघरे में खड़ा कर दिया.

Similar News