Bigg Boss 19: 5-स्टार से भी आलीशान घर, कपड़ों के लिए पूरा फ्लोर, तान्या मित्तल के बंगले में क्या-क्या है लग्जरी?

Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने शानो-शौकत भरे लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में हैं. वायरल वीडियो में उन्होंने अपने घर को 5-स्टार होटल से ज्यादा आलीशान बताया. कपड़ों के लिए पूरा फ्लोर, हर मंजिल पर नौकर और 7 ड्राइवर – जानिए तान्या मित्तल की लग्जरी लाइफस्टाइल की पूरी डिटेल.;

( Image Source:  instagram )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिग बॉस 19 शुरू होने के बाद से तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. शो में उनका स्टाइल, बातचीत का अंदाज और लाइफस्टाइल को लेकर किए गए दावे दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. हाल ही में शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें तान्या अपने घर को 5 स्टार और 7 स्टार होटलों से भी ज्यादा शानदार बताती नजर आईं. उनके इस बयान ने फैंस और घरवालों दोनों को चौंका दिया है.

शो की कंटेस्टेंट नीलम गिरी ने तान्या से उनके घर के बारे में सवाल किया. इस पर तान्या ने दावा किया कि उनका घर इतना खूबसूरत है कि अगर धरती पर स्वर्ग होता, तो वैसा ही दिखता. उन्होंने यहां तक कहा कि महंगे से महंगे होटल भी उनके घर के मुकाबले सस्ते और साधारण लगते हैं. यह बयान सुनते ही बिग बॉस हाउस के बाकी सदस्य भी उनकी बातों से हैरान रह गए.

कपड़ों के लिए पूरा फ्लोर

तान्या ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक दिखाते हुए बताया कि उनके घर का एक पूरा फ्लोर सिर्फ उनके कपड़ों के लिए है. करीब 2500 स्क्वायर फीट में फैले इस फ्लोर पर केवल उनका वार्डरोब और आउटफिट्स रखे जाते हैं. यह सुनकर बिग बॉस के घरवालों को यकीन ही नहीं हुआ कि कोई इंसान अपने कपड़ों के लिए इतना बड़ा एरिया रख सकता है.

हर मंजिल पर नौकर और सात ड्राइवर

तान्या ने यह भी खुलासा किया कि उनके घर की हर मंजिल पर पांच नौकर तैनात रहते हैं. इसके अलावा उनके पास सात ड्राइवर हैं, जो उनकी गाड़ियों और यात्राओं का ध्यान रखते हैं. शो में मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स उनकी इस बात से और भी चौंक गए. सोशल मीडिया पर भी इस खुलासे ने तान्या को सुर्खियों में ला दिया.

तान्या की नेटवर्थ और इनकम

रिपोर्ट्स के अनुसार तान्या मित्तल की पर्सनल इनकम 6 लाख रुपये प्रति माह से अधिक है. वहीं उनकी अनुमानित कुल संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपये बताई जाती है. यही वजह है कि उन्हें बिग बॉस 19 के सबसे अमीर कंटेस्टेंट्स में गिना जा रहा है. उनकी आर्थिक स्थिति और लग्जरी लाइफस्टाइल ने उन्हें बाकी घरवालों से अलग पहचान दिला दी है.

शो में बन गई हैं चर्चाओं का केंद्र

तान्या के इन बयानों और लाइफस्टाइल से जुड़े खुलासों ने उन्हें बिग बॉस 19 का चर्चा का केंद्र बना दिया है. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके बारे में बात कर रहे हैं. कई लोग उनकी आलीशान लाइफ देखकर इंप्रेस हो रहे हैं, तो कई उन्हें ओवरकॉन्फिडेंट और घमंडी कहकर ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

तान्या का वायरल वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. खासकर यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स पर यह क्लिप खूब शेयर किया जा रहा है. मीम पेज भी उनके डायलॉग्स और बयानों को मजेदार अंदाज में एडिट कर रहे हैं. चाहे लोग उनकी तारीफ करें या मजाक उड़ाएं, लेकिन सच ये है कि तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में एंटरटेनमेंट का लेवल जरूर बढ़ा दिया है.

तान्या की छवि पर क्या होगा असर?

अब बड़ा सवाल यह है कि तान्या की ये शानो-शौकत और उनके बयान उनकी छवि को पॉजिटिव बनाएंगे या नेगेटिव. शो के इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है जब किसी कंटेस्टेंट की लाइफस्टाइल ने उन्हें शो में टिकने में मदद की, वहीं कभी-कभी ओवर शो ऑफ ने उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा दिया. आने वाले हफ्तों में यह साफ होगा कि तान्या मित्तल अपनी पर्सनलिटी से बिग बॉस 19 में कितने आगे तक जाती हैं.

Similar News