Bigg Boss 18: क्या शो में दुश्मन बन जाएंगे दोस्त! आखिर क्यों दिग्विजय के सामने रोने लगीं कशिश कपूर?

हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस में जमकर झगड़े हो रहे हैं. हाल ही में सारा अरफीन खान के नॉमिनेट होने के बाद उन्होंने घर में जो बवाल मचाया, उसे देख सभी हैरान थे. साथ ही, इस बार सारा की जगह उनके पति अरफीन खान घर से बेघर हो गए हैं.;

( Image Source:  Instagram/ dark_ravindra_777 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Nov 2024 4:44 PM IST

इस वीकेंड के वार में बिग बॉस 18 में रोहित शेट्टी ने शो को होस्ट किया है. इस दौरान रोहित ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. जहां सभी को लग रहा था कि इस बार घर से सारा अरफीन खान नॉमिनेट होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बजाय उनके पति अरफीन खान को घर से बेघर कर दिया गया.

वहीं, अब घर में समीकरण बदल रहे हैं. इस बार शो में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई, जिसमें कशिश कपूर और दिग्विजय राठी शामिल हैं. दोनों के बीच की दुश्मनी से दुनिया वाकिफ है, लेकिन अब घर में बहुत कुछ बदलने वाला है. यह कहा जा सकता है कि जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हो सकती है.

क्या दिग्विजय और कशिश की होगी दोस्ती?

करण कशिश और दिग्विजय के बीच चीजें ठीक करना चाहते हैं. दिग्विजय ने कशिश की हरकत पर सवाल उठाया, जो उनके पिछले शो के खत्म होने के बाद हुई थी. इस पर कशिश ने कहा कि यह तुम्हारी गलती नहीं थी. मैं गुस्से में थी और मैं तुम्हें चोट पहुंचाना चाहती थी. मुझे इस बात का अफसोस है.

जब दिग्विजय ने कशिश से पूछा कि वह उसे उकसाकर लगातार अपनी गलती क्यों दोहरा रही है, तो उन्होंने कहा कि उसके लिए उसके "कोल्ड बिहेवियर" को बर्दाश्त करना मुश्किल था.

दिग्विजय के सामने रोने लगी कशिश?

इस दौरान कशिश की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि उनके बीच जो कुछ हुआ, उसे भूल पाना उनके लिए मुश्किल है. फिर कशिश ने उनसे पूछा कि क्या वह हमेशा उससे दूर रहना चाहता है. इस पर दिग्विजय ने कहा कि वह कशिश से हमेशा दूर ही रहेंगे. "बहुत बुरा, मैं ऐसा नहीं कर सकती. इसके बाद दिग्वियज कशिश को छोड़कर वहां से चले गए.

'मैं उसे खुश नहीं देख सकती'

इसके बाद कशिश करण वीर मेहरा से बात करते हुए फूट-फूट कर रोने लगी और बताया कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए दिग्विजय उसे दोषी ठहरा रहे हैं. वहीं, कशिश ने दिग्विजय के आरोपों पर कहा, "मुझे उससे खुशी से परेशानी हो रही है. मैं नहीं चाहती वो खुश रहे. मैं सच में उसे बहुत दुख पहुंचाना चाहती हूं.

Similar News