'करण के मामा PMO के बाथरूम में...', बिग बॉस 18 में फराह खान ने बग्गा और ईशा को घेरा!

इस बार बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में अलग ही माहौल देखने को मिलेगा. इस बार वीकेंड का वार सलमान खान नहीं फराह खान होस्ट करेंगी. फराह खान की होस्टिंग में बिग बॉस 18 में एक नया जोश और गुस्सा देखने को मिल रहा है. उनकी स्पष्टता से यह साफ हो गया है कि वह शो को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं और कंटेस्टेंट्स को हर गलत बात का जवाब देंगी.;

( Image Source:  Social Media- X-Bigg Boss Tak )

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में इस बार कुछ अलग ही देखने को मिलेगा. जहां पहले सलमान खान इस शो को होस्ट करते थे, वहीं अब फराह खान ने इसकी कमान संभाल ली है. फराह खान का जोश और गुस्सा इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए नया चैलेंज बनकर सामने आएगा. वह न सिर्फ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगी, बल्कि शो में अपनी अलग पहचान भी बनाएंगी. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें फराह खान तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और ईशा की जमकर क्लास लगाती नजर आ रही हैं।

फराह खान ने बग्गा को क्या कहा?

बिग बॉस 18 के इस नए प्रोमो में फराह खान पूरी तरह से एक्शन मोड में दिख रही हैं. वह तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से कई सवाल पूछते हुए उन्हें करण वीर मेहरा के साथ गलत बर्ताव करने के लिए लताड़ती हैं. फराह बग्गा से कहती हैं, "बग्गा जी, आज होगी फराह की अदालत. क्या ये सही कमेंट था कि नहीं, ये बताइए, 'इनके (करण वीर) मामा जी पीएमओ में बाथरूम साथ करते होंगे'?" फराह का गुस्सा साफ दिख रहा है, और बग्गा को अपनी गलतियों का अहसास भी हो रहा है.

फराह खान का सपोर्ट और बग्गा की सफाई

फराह के सवालों का जवाब देते हुए बग्गा यह मानते हैं कि उन्होंने करण वीर के लिए जो कहा, वह गलत था। इसके बाद फराह खान ने ईशा सिंह का उदाहरण देते हुए कहा, "अगर ईशा ये कमेंट करण ने आप लोगों में से किसी के लिए भी बोला होता न तो पूरा घर नीचे आ गया होता सिर्फ करण की बातें और उसकी बिचिंग आप सभी को परेशान कर रही है. यह शो तो अब करण वीर मेहरा का हो गया है." फराह ने सिद्धार्थ शुक्ला का भी जिक्र किया और कहा, "पिछली बार भी एक कंटेस्टेंट को जमकर टारगेट किया गया था, वह था सिद्धार्थ शुक्ला और फिर उसने शो जीत लिया." फराह की इन बातों के बाद करण के चेहरे पर एक राहत की मुस्कान आई, जैसे वह इस सपोर्ट से सुकून महसूस कर रहे हों.

फराह खान की होस्टिंग में बिग बॉस 18 में एक नया जोश और गुस्सा देखने को मिल रहा है. उनकी स्पष्टता से यह साफ हो गया है कि वह शो को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं और कंटेस्टेंट्स को हर गलत बात का जवाब देंगी. इस वीकेंड का वार में फराह खान का गुस्सा और कंटेस्टेंट्स के बीच की तकरार शो को और भी रोमांचक बना देगा.

Similar News