Bigg Boss 18: शो को मिले टॉप 3 कंटेस्टेंट, विवियन को पछाड़ Rajat Dalal जीत सकते हैं ट्रॉफी

बिग बॉस 18 को टॉप 3 मिल चुके हैं. जहां इस बार विवियन डीसेना को बड़ा झटका मिला है. साथ ही, सलमान ने भी एक ऐसे कंटेस्टेंट के जीतने की उम्मीद जताई है. जहां अब रैंकिंग के सामने आने के बाद भाईजान की यह बात सच साबित होती हुई नजर आ रही है.;

( Image Source:  Instagram/rajat_9629 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Jan 2025 11:00 AM IST

बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर की एग्जिट के बाद घर को टॉप 5 मिल चुके हैं. सस्पेंस को और बढ़ाते हुए, आने वाले हफ्ते के लिए लेटेस्ट अनऑफिशियल ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड्स ने चौंकाने वाले बदलावों का खुलासा किया है, जिसमें फैन्स के पसंदीदा विवियन डीसेना को बड़ा झटका भी शामिल है.

जैसे-जैसे ट्रॉफी की दौड़ तेज होती जा रही है. आइए रैंकिंग में गोता लगाते हैं और देखते हैं कि कौन आगे चल रहा है और किसे बाहर होने का खतरा है.

कौन है टॉप पर?

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस बार करण और विवियन टॉप पर नहीं है. इसके बजाय, रजत दलाल इस रेस में सबसे आगे हैं. इतना ही नहीं, वीकेंड के वार पर सलमान खान ने भी हिंट दिया था कि रजत दलाल शो की ट्रॉफी जीत सकते हैं. वोटिंग के बाद ऐसा लग रहा है कि शायद सलमान खान की यह भविष्यवाणी सच हो सकती है.

विवियन को लगा झटका

ताजा रैंकिंग के हिसाब से बिग बॉस के लाडले विवियन टॉप 2 में हैं, जिससे फैंस बेहद हैरान हैं. वहीं, खतरों के खिलाड़ी विनर करण वीर मेहरा तीसरे नंबर पर हैं. इससे यह साफ पता चलता है कि एक्टर ने गेम में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. हालांकि, फिनाले के करीब आते ही दोनों कंटेस्टेंट के बीच तनाव बढ़ गया है. बदलते हालात से पता चलता है कि टॉप पर आने के लिए कड़ी टक्कर होगी.

बॉटम 3 का खुलासा

अब बात करते हैं उन कंटेस्टें की जो बॉटम 3 में पहुंचे हैं. करण के ठीक बाद चुम दरंग चौथे नंबर पर हैं. 5वें नंबर पर अविनाश मिश्रा हैं, जबकि ईशा सिंह छठे नंबर पर हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शिल्पा शिरोडकर के बाहर होने के बाद ईशा सिंह घर से बाहर जाने वाली अगली कंटेस्टेंट हो सकती हैं. उनके इविक्शन के बाद शिल्पा ने यह भी कमेंट किया था कि ईशा शीर्ष 5 में पहुंचने के लायक नहीं हैं. 

Similar News