Bigg Boss 18: करण ने की घरवालों की जमकर बेइज्जती , विवियन से जलते हैं करण वीर मेहरा, जानें कारण

वीकेंड के वार पर सलमान ने घरवालों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान भाईजान ने घरवालों को कई टास्क दिए, जिससे कंटेस्टेंट के बीच झगड़े हुए. यह बात हम सभी जानते हैं कि करण और विवियन के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है. वहीं, एक टास्क के दौरान विवियन ने बताया कि करण उनसे जलते हैं.;

( Image Source:  Instagram/viviandsena )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 3 Nov 2024 12:40 PM IST

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार पर शो में धमाल मचा है. होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट को अलग-अलग टास्क दिए. इस बीच करण वीर वीर मेहरा को वन-लाइनर देने के लिए कहा गया, क्योंकि वह इसके लिए ऑडियंस के बीच फेमस हैं. खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता ने वन-लाइनर के साथ एक फिल्म सीक्वेंस करने का फैसला किया.

इसके लिए उन्होंने अपने दोस्त विवियन डीसेना को स्टेज पर बुलाया. हालांकि, विवियन ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह धोखेबाज लोगों के सामने नहीं खड़े रहते. यह बात हम सभी जानते हैं कि विवियन और करण के बीच अब पहले जैसी दोस्ती नहीं रहे. कल के एपिसोड में विवियन ने यह दावा किया कि करण उनसे जलते हैं. चलिए जानते हैं इसका कारण.

करण ने टॉप 2 में विवियन का लिया नाम

दूसरे टास्क के दौरान करण वीर को तांडव रूम में मौजूद घरवालों की गुड़ियों को मारना था, जिसके आधार पर उन्हें लगता था कि कौन एलिमिनेट होगा और कब. इस पर करण ने कहा कि शहजादा धामी सबसे पहले एलिमिनेट होंगे क्योंकि घर में उनकी मौजूदगी कम नजर आती है. साथ ही, उन्होंने यह बताया कि एलिस कौशिक जल्द ही बेदखल हो जाएंगी, क्योंकि वह छोटी-छोटी बातों से परेशान हो जाती हैं. इसके बाद करणवीर ने विवियन डीसेना और खुद को टॉप 2 के लिए चुना.

विवियन ने कहा- 'करण मुझसे जलते हैं'

इस टास्क में विवियन ने कहा कि बेशक उन्हें मेरी ज़रूरत है, क्योंकि मैं उनकी इंस्पिरेशन हूं. इसके आगे उन्होंने कहा, "इसके दो ही काम हैं. एक मुझसे इंस्पिरेशन लेता है और जलता है. इस पर करण ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें विवियन से जलन होती है. साथ ही, करण ने यह भी कहा कि विवियन उनसे ज्यादा अच्छे दिखते हैं. इतना ही नहीं, उन्हें काम करने के भी ज्यादा मौके मिले हैं.

नहीं थम रहा कोल्ड वॉर

ऐसा लग रहा है कि दोनों दोस्तों के बीच यह कोल्ड वॉर जल्दी खत्म नहीं होगा. हाल ही में शिल्पा ने टाइम ऑफ गॉड के लिए करण के बजाय विवियन को चुना था. इसके बाद से दोनों के बीच दूरियां ज्यादा बढ़ गई हैं. इस बार शहजादा धामी बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं. वहीं, कल के एपिसोड के प्रोमो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ घर में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं. आज के एपिसोड में रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच लड़ाई होगी. 

Similar News