Bigg Boss 18: करण वीर ने फिर घोंपा दोस्ती में खंजर, टास्क जीत ये कंटेस्टेंट बना नया टाइम ऑफ गॉड
बिग बॉस में धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि कौन किसका असली दोस्त है. दोस्ती सिर्फ नाम की है या मतलब की. पहले दिन से करण को समझाया जा रहा है कि वह पीछे रहकर सिर्फ बातें करते हैं. साथ ही, नेरेटिव भी सेट करते हैं. अब कहा जा सकता है कि उन्होंने इन सभी बातों को सच कर दिया है.;
बिग बॉस ने नए टाइम ऑफ गॉड के लिए कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया था. इनमें रजत, शिल्पा और चाहत के बीच टास्क था. इस दौरान घरवालों के अलग-अलग चेहरे देखने को मिले. हालांकि, पूरा घर चाहता था कि शिल्पा या रजत में से किसी एक को यह पावर मिले.
बीते एपिसोड में साफ नजर आ रहा था कि इस बार रजत ने बाजी मार ली है, लेकिन ये बिग बॉस का घर है. यहां कुछ भी हो सकता है. पता ही नहीं चलता कब पासा पलट जाए. साथ ही, ऐसा हो ही नहीं सकता कि टास्क के दौरान झगड़े न हो. अविनाश और दिग्विजय के बीच हाथापाई हो गई थी. चलिए जानते हैं कौन बनेगा टाइम ऑफ गॉड.
कौन बनेगा नया गॉड ऑफ टाइम?
बिग बॉस तक के अनुसार इस बार भी रजत के साथ से पावर गई. वहीं, अब विवियन की कुर्सी शिल्पा शिरोडकर के हाथों में सौंपी जाएगी. अब देखना यह होगा कि क्या शिल्पा घर को अच्छी तरह से चला पाएंगी या नहीं? साथ ही, उनके नए टाइम ऑफ गॉड बनने के बाद घर में रिश्ते कैसे बदलते हैं.
करण वीर मेहरा ने नहीं दिया शिल्पा का साथ
चाय वाले टास्क में चुम दरांग, एलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा के अलावा घर के कई सदस्यों ने शिल्पा को सपोर्ट किया, लेकिन करण वीर मेहरा ने रजत का साथ दिया. इस टास्क के बाद करण शिल्पा से पूछते हैं कि क्या वह किसी बात को लेकर बुरा महसूस कर रही हैं? इस पर शिल्पा इंकार कर देती हैं, लेकिन चुम करण से कहते हैं कि उनके एक्शन और शब्द मेल नहीं खाते हैं. इस कारण से उन पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है.
टूटते हुए नजर आए करण
टास्क खत्म होने के बाद करण शिल्पा के पास जाते हैं और अपने दोस्त के लिए खड़े न होने के लिए खुद को कोसते हैं. इस बात पर करण कहते हैं "सौ लड़ाइयां हो जाएं, पर जब भी अपने दोस्त के साथ खड़े होने का समय आता है, मैं खड़ा नहीं रहता. इसके आगे वह कहते हैं- "लेक्चर दे रहा हूं, भाषण दे रहा हूं कि दोस्त हैं और दोस्तों के लिए करूंगा. पर दोस्तों के लिए क्यों नहीं किया, ये बात समझ नहीं आ रही है. मुझे शर्म आ रही है. अपने आप को मैं 45 साल का आदमी बोलता हूं, मैं कितना अच्छा लग रहा हूं."