Bigg Boss 18: सारा ने खोया आपा, विवियन पर फेंकी चीजें, टाइम ऑफ गॉड को लेकर कह डाली ये बात
बिग बॉस 18 में लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. रजत और अविनाश की मुंह जुबानी लड़ाई हाथा पाई में बदल गई. वहीं, नॉमिनेशन के कारण सारा खान ने अपना आपा खो दिया. साथ ही, वह विवियन से इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने उन पर सामान फेंकना शुरू कर दिया.;
जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं बिग बॉस 18 में धमाके होते जा रहे हैं. विवियन डीसेना के टाइम ऑफ गॉड बनने के बाद पूरा घर उनके खिलाफ हो गया है. इतना ही नहीं उन पर अपने फ्रेंड्स के लिए पक्षपाती होने का भी आरोप लगा है. पिछले कुछ दिनों से सारा खान अविनाश मिश्रा को चिढ़ाने के लिए कई हथकंडे अपना रही हैं और यहां तक कि ग्रीन टी के पाउच भी छुपा रही हैं.
इतना ही नहीं, वह बार-बार वह विवियन को बोलती हुई नजर आ रही हैं कि उन्होंने घरवालों के साथ अच्छा नहीं किया है. इसके बाद विवियन को परेशान करने के लिए सारा उनके बेड पर जाकर बैठ जाती हैं. कुछ देर बाद सारा का गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि वह चीजें फेंकने लगती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि आज का एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है.
सारा का टूटा सब्र
आज के एपिसोड में सारा का असली रूप देखने को मिलेगा, जहां वह गुस्से में आपा खोकर बिस्तर की चादरें हटाती हैं और तकिए को बेडरूम एरिया में फेंक देती हैं. इस बीच शिल्पा शिरोडकर और चुम दरंग रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं. वह अपना माइक भी हटा देती है. इतना ही नहीं, सारा अपने पति अरफीन से यह कहती हैं कि "मैं जाना चाहती हूं. मैं इस घर में नहीं रहूंगी.
विवियन पर सारा ने फेंकी चीजें
नॉमिनेशन के बाद सारा बेहद परेशान हो गई हैं. वहीं, सारा अरफीन खान बिग बॉस 18 के घर से बाहर जाना चाहती हैं. अपकमिंग प्रोमो के क्लिप में सारा इमोशन्स पर कंट्रोल खो देती हैं. प्रोमो में उसे विवियन डीसेना पर बहुत गुस्से और बल के साथ चीजें फेंकते हुए भी दिखाया गया है. वह चिल्लाती है जबकि शिल्पा उसे रोकने की कोशिश करती है.
सारा ने विवियन को लेकर कही ये बात
विवियन ने चाहत पांडे, सारा, अरफीन खान और तजिंदर बग्गा को नॉमिनेट किया. इसके बाद सारा उनकी दोस्ती का मजाक उड़ाते हुए कहती हैं, "यहां सिर्फ पति, पत्नी और वो, और साथ में देवर है." कुछ देर बाद सारा ने शिल्पा से यह कहती हुईं नजर आती हैं कि विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी ने उन्हें बताया था कि वह सारा के साथ कैसा बिहेव करेंगे, लेकिन मैंने उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया.