'Bigg Boss' 18 : वीकेंड के वार में मस्ती के साथ घरवालों की क्लास लगाएंगे Salman Khan, हटेगा कंटेस्टेंट के चेहरे से मुखौटा
'बिग बॉस' 18 को शुरू हुए एक हफ्ते हो गए है और ऐसे में दर्शकों के बीच आ गया शो का फर्स्ट वीकेंड का वार. जिसका प्रोमो रिलीज कर दिया है. सामने आए प्रोमो की शुरुआत एक टास्क से होती है. जहां घरवाले एक-दूसरे के चेहरे से मास्क हटाते नजर आएंगे. वहीं शहजादा धामी और आफरीन खान अविनाश पर अपना गुस्सा निकालते नजर आएंगे.;
'बिग बॉस' 18 (Bigg Boss 18) का फर्स्ट वीकेंड के वार का प्रोमो रिलीज हो गया है. जिसमें सलमान खान (Salaman Khan) वीकेंड का वार की शुरुआत करते हुए घर के सदस्यों की क्लास लगाते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 'बिग बॉस' 18 के एपिसोड में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हर कंटेस्टेंट अपने हक के लिए आवाज उठा रहा है और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचता नजर आता है.
लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे, मुस्कान बामने, गुणरत्न सदावरते, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को पहले हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. सामने आए प्रोमो की शुरुआत एक टास्क से होती है. जहां घरवाले एक-दूसरे के चेहरे से मास्क हटाते नजर आएंगे. वहीं शहजादा धामी और आफरीन खान अविनाश पर अपना गुस्सा निकालते नजर आएंगे.
तीखी नोकझोंक
चाहत एक बार फिर विवियन पर हमला करती नजर आएंगी. इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होगी, इस दौरान सलमान खान भी वहां मौजूद रहेंगे. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. जहां लोग नायरा को बेचारी कहते नजर आ रहे हैं तो वहीं विवियन के बात करने के तरीके को लेकर लोग छपरी कह रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चाहत फुटेज लेना जानती हैं. आगे सलमान खान गुणरत्ना के साथ मस्ती करते नजर आएंगे.
शो में आएंगे राजकुमार और तृप्ति
वहीं वह नायरा बनर्जी से कहेंगे- तुम घर में चार बार ही दिखी हो. जब तुम्हें बात करनी होती है तो तुम बात नहीं करते. आप तब बात कर रहे हैं जब आपको बात नहीं करनी चाहिए. गौरतलब है कि इस वीकेंड का वार पर सलमान खान 'विक्की विद्या के वीडियो' की टीम यानी राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत का स्वागत करते नजर आएंगे. वहीं लाफ्टर शेफ के कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और सुदेश लहरी शो का हिस्सा होंगे.