Bigg Boss 18: सलमान खोलेंगे कशिश कपूर की पोल, लेंगे अविनाश की साइड, वीकेंड के वार पर जमकर होगा बवाल
इस वीकेंड के वार पर सलमान खान कशिश कपर की क्लास लगाएंगे. जहां वह अविनाश संग उनकी लड़ाई पर बात करेंगे. इतना ही नहीं कशिश से बात करते हुए सलमान को गुस्सा भी आ जाता है.;
बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन शुरू होने के बाद से ही अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच घमासान चल रहा है. जहां कशिश ने अविनाश को चीप और वुमनाइजर कहा. इसके बाद यह मामला विवाद में बदल गया.आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान और कशिश कपूर के बीच जुबानी जंग होगी.
जहां भाईजन अविनाश को बदनाम करने की कोशिश करने के लिए कशिश को फटकार लगाएंगे. बता दें कि कशिश ने शो में फ्लेवर एड करने और एंगल बनाने के लिए अविनाश पर उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. इसलिए सलमान खान इस वीकेंड के वार पर इस टॉपिक पर बात करेंगे.
सलमान खोलेंगे कशिश की पोल
इस बारे में सलमान स्प्लिट्सविला X5 फेम से पूछते हैं कि सारा का जो आखिरी बयान है कि आप इस घर में अविनाश वाले टॉपिक को उछालना चाहती थीं. यह सच है या झूठ? इस पर कशिश कहती हैं कि यह झूठ है. इसके आगे उन्होंने कहा कि वह अविनाश के साथ फ्लर्ट कर रही थीं और वह बस फ्लो के सा चल रही थीं. जब होस्ट ने कहा कि वह उन्हें लीड कर रही थीं, तो कशिश ने कहा कि वह सिर्फ फ्लर्ट कर रही थीं. लेकिन सलमान ने दावा किया कि वह ऐसा ही कर रही थीं. इस पर कशिश ने आगे कहा कि उन्हें पता था कि वह उस समय मजाक कर रही थीं.
सलमान ने ली अविनाश की साइड
इसके बाद कशिश अविनाश के खिलाफ बोलती हैं. जहां सलमान कशिश को समझाते हैं कि आप शो के लिए एंगल बनाने के लिए उनके पास गई थीं. आप फ़्लर्ट कर रही थीं, उन्हें लीड कर रही थीं और अब आप उन्हें चीप कह रही हैं. इसके बाद सलमान ने सवाल करते हुए पूछा "आप फ़्लर्ट करती हैं तो वो फ़्लर्टिंग है और सामने वाला फ़्लेवर कहे तो वो एंगल.
भाईजान को आया गुस्सा
इस पर कशिश ने कहा कि वह इस टॉपिक को क्यों उठा रहे हैं. इसमें मेरा नुकसान ही है. जैसे ही वह अपनी बात समझाना जारी रखती है, सलमान उसे ऐसा न करने के लिए कहते हैं. कशिश बोलने लगती हैं, लेकिन उन्हें कहते हैं कि मैं आपको बोलने के लिए एक सेकंड भी नहीं दूंगा कशिश. इस पर कशिश कहती हैं ठीक है. सलमान को कशिश का लहजा लहजा और बॉडी लैंग्वेज पसंद नहीं आता और वह उनसे गुस्से में कहते हैं कि मेरे साथ इस तरीके से पेश मत आओ. मैं आपके साथ बड़े प्यार से पेश आ रहा हूं. ये सब मेरे से ट्राई करो ही मत.