अब बिग बॉस में उड़ने वाला है गर्दा, भोजपुरी इंडस्ट्री के ये स्टार लगाएंगे शो में एंटरटेनमेंट का तड़का

बिग बॉस के शो को मजेदार बनाने के लिए इस वीकेंड के वार पर सलमान ने कंटेस्टेंट के साथ कई गेम खेले. साथ ही, शो में दो कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, जिन्होंने विवियन और ईशा को चैलेंज किया है. अब शो में भोजपुरी के सुपरस्टार एक सेगमेंट होस्ट करेंगे.;

( Image Source:  Instagram/colorstv )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 3 Nov 2024 4:20 PM IST

इस बार बिग बॉस के शो का मजा दोगुना करने के लिए वीकेंड के वार पर रवि किशन स्पेशल गेस्ट बनकर जाएंगे. इतना ही नहीं, एक स्पेशल सेगमेंट भी रखा गया है, जिसका नाम 'हाय-दैय्या विद रवि भैया-गरदा उड़ा देंगे' है. शो में अपनी एंट्री को लेकर रवि किशन ने एक्साइटेड हैं.

इस पर एक्टर ने कहा- बिग बॉस का इंडियन टेलीविजन जगत में एक बेजोड़ नाता है. मेरे लिए इस लिगेसी का हिस्सा बनना काफी रोमांचक है. मेरे लिए यह खास पल है, क्योंकि मैं इस शो का बहुत बड़ा फैन हूं. रवि किशन से पूछा गया कि नए ऑडियंस को क्या नया देखने को मिलेगा. इस पर एक्टर ने कहा- "इस घर से कुछ लोग चाका-चौंद कम ले जाते हैं और कुछ लोग जीवन भर जस्टिफिकेशन देते रहते हैं."

रवि किशन ने कही ये बात

इसके आगे उन्होंने कहा "इसी बिग बॉस के घर में अपना एक लाइन बड़ा मशहूर हुआ, जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा. तो देखते हैं यहां किसका जिंदगी झंड बा और किसको फालतू का घमंड बा. क्या है बाबू, अब सबके चेहरे से हटेगा पर्दा और उड़ेगा गरदा. तो देखते हैं किसकी जिंदगी यहां नहीं सुलझती और किसको खुद पर घमंड है. अब सबके चेहरों से नकाब हटेगा और हकीकत सामने आएगी."

रवि किशन का है बिग बॉस से पुराना नाता

जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि रवि किशन का बिग बॉस से बहुत पुराना नाता है. वह शो के पहले सीजन में कंटेस्टेंट थे और फिनाले तक पहुंचे थे. इस शो से उन्होंने खूब नाम कमाया. हाल ही में रवि किशन फिल्म लापता लेडीज में नजर आए थे.

शो में हुई दो कंटेस्टेंट की एंट्री

बिग बॉस के शो में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है. इनमें दिग्विजय राठी और कशिश कपूर शामिल है. घर में एंट्री लेने के बाद दिग्विजय ने विवियन डीसेना को खेल में चुनौती दी है, जबकि कशिश ने ईशा को 'वाना-बी' कहा है.



Similar News