Bigg Boss 18: बचपन में मारा...अभी तक है बेड रेस्ट पर, रजत दलाल ने शो में सुनाए अपनी बदमाशी के किस्से

रजत दलाल बिग बॉस शो में टाइम ऑफ गॉड बन गए हैं, जहां वह हर किसी से लड़ते रहते है. यह कहना गलत नहीं होगा कि रजत दलाल अपने लिए खुद गड्डा खोद रहे हैं. उनकी बदमाशी के किस्से सभी लोग जानते हैं, लेकिन अब वह खुद चिल्ला-चिल्लाकर यह सब बता रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram/rajat_9629 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Nov 2024 7:00 PM IST

रजत दलाल का विवादों से पुराना रिश्ता है. कॉन्ट्रोवर्सी के जरिए ही वह बिग बॉस शो में पहुंच गए. यह बात एकदम सच है कि अतीत कभी पीछा नहीं छोड़ता है. खासतौर पर रजत दलाल का. घर के अंदर भी अक्सर घरवाले उनकी बदमाशी के किस्सों पर बाते करते हैं. 

हाल ही के एपिसोड में वाइल्डकार्ड एंट्री कशिश कपूर के साथ उनकी बहस हो गई, जिसके बाद कशिश पर्सनल हो गईं. कशिश ने उनकी कार वाली बात का हिंट दिया. इसके बाद रजत दलाल ने जो खुलासा किया, उसे सुन सब लोग हैरान हो गए. 

'अभी तक वो बेड रेस्ट पर है'

रजत दलाल एलिस, अविनाश और ईशा से बात करते हुए बताया कि उन्हें पेरेंट्स बेहद स्ट्रॉन्ग है. इस दौरान रजत ने अपने बचपन से जुड़ा किस्सा सुनाया. रजत ने बताया कि जब वह छठी क्लास में थे, तब एक लड़का उनकी बहन को लेटर लिखकर छेड़ता था. इसके बाद अभी तक वो बेड रेस्ट पर है.

कशिश ने रजत को कही ये बात

नॉमिनेशन टास्क के बाद कशिश कपूर ने रजत दलाल से उनकी वफादारी के बारे में पूछा. जब दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, तो रजत ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपने लालच में नहीं दिया. इस पर कशिश ने कहा मैंने किसी को गाड़ियों से तो नहीं उड़ाया.

क्या है मामला?

बता दें कि रजत तब सुर्खियों में आए, जब इस साल अगस्त में उनका एक वीडियो वायरल हुआ. क्लिप में वह दिल्ली-एनसीआर के एक बिजी हाइवे पर लापरवाही से अपनी कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके साथ बैठी लड़की ने उन्हें सही तरीके से गाड़ी चलाने के लिए कहा. इसके कुछ देर बाद रजत अपनी कार से अपने सामने एक बाइकर को टक्कर मारते हुए दिखे. इस पर जब लड़कीगई, तो उन्होंने रुकने की भी जहमत नहीं उठाई. इसके बजाय, उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि वो गिर गया, कोई बात नहीं. रोज़ का यही काम है मेरा मैडम.

कौन हैं रजत दलाल

मीडिया रिपोट्स की मानें, तो रजत दलाल की उम्र 28 साल है. वह एक फिटनेस इंफ्लुंसर हैं, जो 14 बार पावरलिफ्टिंग में मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा, उनके इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक रजत की नेट वर्थ16.8 करोड़ रुपये है.


Similar News