Bigg Boss 18: दोस्त बने दुश्मन, टाइम गॉड बनने के लिए भिड़े रजत और दिग्विजय, इस कंटेस्टेंट ने मार ली बाजी
हर हफ्ते टाइम गॉड बनने के लिए टास्क दिए जाते हैं. इस बार टास्क के दौरान रजत और दिग्विजय की लड़ाई हाथापाई में बदल जाएगी. बता दें कि दोनों के बीच काफी समय से तकरार चल रही है. हालांकि, शुरुआत में दोनों कंटेस्टेंट के बीच अच्छी दोस्ती थी.;
नया हफ्ता शुरू हो गया है, जिसका मतलब है कि बिग बॉस 18 के घर के लिए एक नया टाइम गॉड चुनने का समय आ गया है. टाइम गॉड टास्क से पहले कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्रोमो अपलोड किया है, जिसमें इस टास्क के दौरान रजत और दिग्विजय एक-दूसरे से झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
दिग्विजय राठी एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टें हैं. बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद उनकी रजत के साथ दोस्ती हो गई थी, क्योंकि दोनों एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं. लेकिन ये बिग बॉस का घर हैं, जहां दोस्तों को दुश्मन बनते समय नहीं लगता है. ऐसा ही रजत और दिग्विजय के साथ भी हुआ है.
टाइम गॉड के लिए भिड़े रजत और दिग्विजय
इस प्रोमो में दोस्त से दुश्मन बने रजत और दिग्विजय फिजिकल फाइट में उलझते हुए नजर आ रहे हैं. टास्क में रजत दिग्विजय की टाइल्स को लात मार देते हैं. इस पर दिग्विजय चिल्लाते हुए कहते हैं "पागल हो गया क्या कुछ नहीं पा रहा है तो? इस पर रजत रजत पलटवार करते हुए कहते हैं, “तू गेम खेल रहा है, मैं भी गेम खेल रहा हूं. इसके जवाब में दिग्विजय कहते हैं ये दिमाग से पागल आदमी है. पीछे जाकर भाई का बुराई करता है. इस पर रजत को गुस्सा आ जाता है.
फिर दिग्विजय रजत को धक्का देता है. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होती है. वहीं, चाहत पांडे बीच में आती है और दलाल को रोकने की कोशिश करती हैं.
रजत दलाल बने नए टाइम गॉड?
सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक रजत दलाल बिग बॉस सीजन 18 के नए टाइम गॉड बन गए हैं. हालांकि, इस बात की ऑफिशियल जानकारी एपिसोड के लाइव होने के बाद ही मिलेगी. अगर रजत यह टास्क जीत जाते हैं, तो वह दूसरी बार घर के टाइम गॉड बनेंगे.