Bigg Boss 18: विवियन से फिर भिड़े रजत, श्रुतिका और चुम के बीच हुई लड़ाई, इस नए कंटेस्टेंट की होगी घर में एंट्री

बिग बॉस के घर में दो गुट बन चुके हैं. 4 लोगों के खिलाफ सारे घरवाले हैं. पहले दिन से ही हर कोई विवियन को टारगेट कर रहा है. इसमें सबसे पहला रजत दलाल है. विवियन और रजत की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, घर का पारा बढ़ाने के लिए नए कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी.;

( Image Source:  Instagram/colorstv )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Nov 2024 4:34 PM IST

क्या ऐसा हो सकता है कि बिग बॉस के शो में कॉन्ट्रोवर्सी न हो? घर में रोजाना कोई न कोई बवाल हो जाता है. शो देखकर ऐसा लग रहा है कि रजत ने विवियन को तंग करने का जिम्मा लिया है. इसलिए वह अक्सर विवियन से भिड़ते हुए नजर आते हैं. अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच टक्कर होगी. यह झगड़ा जुबानी नहीं बल्कि हाथापाई में बदल सकता है. वहीं, दूसरी ओर श्रुतिका की करण वीर और चुम के साथ दोस्ती में दरार आ रही है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते घर में धमाके ही धमाके होंगे.

हुआ कुछ यूं था कि विवियन रजत को कहते हैं कि वह एक बार देख लें कि घर में कोई सो नहीं रहा है. इस पर रजत उन्हें कहते हैं कि मैं तेरा नौकर नहीं हूं. है कौन तू आदेश देना वाला. ये सब बोलते हुए रजत विवियन पर चढ़ने लगते हैं, जिस पर एक्टर हट जाने के लिए कहते हैं. इसके बावजूद रजत अपनी जगह पर अड़े रहते हैं.

श्रुतिका की हुई चुम से लड़ाई

एक तरफ रजत और विवियन तो दूसरी ओर श्रुतिका करण वीर और चुम से झगड़ती हुई नजर आ रही हैं. एक प्रोमो वीडियो में करण वीर वर्क आउट कर रहे होते हैं. इस दौरान श्रुतिका चिल्लाते हुए कहती हैं ' जब शिल्पा मैम मेरी बेइज्जती करती हैं, तब मेरे दोस्त चुपचाप बैठे सब कुछ देखते हैं'. यह बात तब ज्यादा बढ़ जाती है, जब चुम झगड़े के बीच में आ जाती हैं. वहीं, करण श्रुतिका को कहते हैं कि मैं 30 दिन पहले तुझे जानता ही नहीं था.

घर में होगी नए कंटेस्टेंट की एंट्री

करीब 1 हफ्ते पहले घर में एक नहीं बल्कि दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी, जिसके बाद से घर का माहौल काफी बदल चुका है. बिग बॉस के शो का टेंपरेचर बढ़ाने के लिए एक नए कंटेस्टेंट को बुलाया गया है. अदिति मिस्त्री सोशल मीडिया पर कापी फेमस हैं. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमेन भी हैं. अदिति के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब देखना यह होगा कि अगर एक्ट्रेस घर में एंट्री लेती हैं, तो क्या वह अपना जलवा बिखेर पाएंगी या नहीं? 

Similar News