Bigg Boss 18: सारा अरफीन खान ने करण को दी लीगल एक्शन लेने की धमकी, नेटिजेंस ने क्रैक किया फॉर्मूला

टाइम गॉड के टास्क में सारा अरफीन खान और करण वीर मेहरा के बीच लड़ाई हुई. इस पूरे सीजन में सारा अरफीन खान ने कई बार अपना आपा खोया है. इसके बावजूद बिग बॉस ने आज तक कोई एक्शन नहीं लिया है.;

( Image Source:  Instagram/saraarfeenkhan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 28 Dec 2024 11:17 AM IST

भले ही इस बार बिग बॉस 18 की टीआरपी डाउन है, लेकिन यह शो अब सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होगा. इस सीजन में भी जमकर लड़ाई-झगड़े हुए, लेकिन इस बार सारा अरफीन खान एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकाबू हुईं. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर उन्होंने शो में रहते हुए सारी हदें पार कर दी हैं.

बीते एपिसोड की लाइमलाइट करण और सारा थे. जहां टाइम गॉड के टास्क के दौरान जब श्रुतिका ने सारा को बाहर कर दिया, तब उन्होंने फिर से अपना आपा खो दिया. सारा ने अविनाश और चुम को धक्का दिया, जिससे वह गिर गए. इतना ही नहीं, जब शिल्पा उनकी मदद करने आईं, तो सारा ने फिर से गुस्से में आ गईं.  यह देख करण वीर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. जहां करण सारा का हाथ कसकर पकड़ लेते हैं, जिससे वह नीचे गिर जाती हैं.

सारा ने कही एक्शन की बात

टास्क में सारा ने करण पर उन्हें नीचे धकेलने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. इस पर सारा ने बिग बॉस से तुरंत एक्शन लेने को कहा. जहां उन्होंने बिग बॉस से कहा कि घरवाले से उसे पागल और साइको कहने के लिए माफी मांगें. इतना ही नहीं, उन्होंने अपना माइक भी हटाते हुए कहा कि मैं असलियत में डर गई थी. मैं वहां बैठी थी लेकिन कोई भी मुझसे पूछने नहीं आया कि मैं कैसा कर रही हूं. आपको एक्शन लेना होगा, नहीं तो मैं अपने वकीलों को बुलाऊंगी तुम किस तरह से मर्द हो ऐसे अपना मर्दाना दिखाते हो.

विवियन ने किया बीच बचाव

इस मामले में विवियन ने बीच बचाव करने की कोशिश की और सारा से पूछा कि क्या वह सही कह रही हैं? साथ ही, उन्होंने करण से भी पूछा कि क्या हुआ और करण ने उन्हें बीच में बोलने से इंकार कर दिया. बाद में सारा अपनी दोस्त कशिश कपूर से बात करती हुईं नजर आती हैं, जहां वह करण वीर की एक्स वाइफ पर कमेंट करती हैं. हालांकि, इसे मेकर्स ने म्यूट कर दिया था.

अविनाश ने किया करण का सपोर्ट

इस मामले में अविनाश ने करण का सपोर्ट किया और कहा कि वह बस रोकने की कोशिश कर रहे थे और सारा खुद गिर गई. सारा से फैंस नाराज़ हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें मदद की जरूरत है. इतना ही नहीं, उन्हें बिग बॉस 18 की सबसे खराब कंटेस्टेंट भी कहा गया. जहां एक एक यूजर ने लिखा, "देखिए वह क्या कर रही हैं, बस इतना कहना चाहता हूं कि इन्हें डॉक्टर की ज़रूरत है.''

Similar News