Bigg Boss 18: एक नहीं 3 वाइल्ड कार्ड फीमेल कंटेस्टेंट बढ़ाएंगी घर का पारा, जानें इन हसीनाओं के बारे में

बिग बॉस के शो को मजेदार बनाने के लिए पहले डॉली चायवाला फिर अशनीर ग्रोवर और अब घर में तीन हसीनाओं ती एंट्री हुई है, जिन्हें देख घरवाले बेहद एक्साइटेड हैं. अब देखना यह होगा कि क्या ये कंटेस्टेंट जनता को एंटरटेनमेंट करने में कामयाब रहेंगी या नहीं?;

( Image Source:  Instagram/aditimistry2607 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Nov 2024 12:12 PM IST

बिग बॉस शो में आए दिन कुछ न कुछ नया जरूर होता है. दिग्विजय राठी और कशिश कपूर के बाद घर में एक नहीं बल्कि 3 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है. वहीं, तीनों ही फीमेल कंटेस्टेंट हैं, जिनका नाम एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा है.

हाल ही में बिग बॉस ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- घर में मचने वाली है हसीनाओं की धूम, जिसको देख कंटेस्टेंट का दिल उठेगा झूम. देखिए #BiggBoss18, सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनिवार-रविवार 9:30 बजे, सिर्फ #Colors और @officialjiocinema . इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तीनों कंटेस्टेंट ने अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी है. अब ऐसे में लोगों के जहन में यह सवाल है कि आखिर ये कंटेस्टेंट कौन हैं? चलिए जानते हैं इन हसीनाओं के बारे में.

कौन हैं एडिन रोज?

एडिन रोज एक मॉडल होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं. एडिन एकता कपूर की सबसे फेमस वेब सीरीज गंदी बात में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा, वह तेलुगु फिल्म रावणसुरा में भी नजर आई थीं. यामिनी छोटे पर्दे पर काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने गुम है किसी के प्यार सीरियल में शिवानी चव्हाण का रोल प्ले किया था.

अदिती मिस्त्री के बारे में जानें

बिग बॉस के शो का टेंपरेचर बढ़ाने के लिए एक नए कंटेस्टेंट को बुलाया गया है. अदिति मिस्त्री सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमेन भी हैं. अदिति के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब देखना यह होगा कि अगर एक्ट्रेस घर में एंट्री लेती हैं, तो क्या वह अपना जलवा बिखेर पाएंगी या नहीं?

वहीं, नए कंटेस्टेंट को देख रण वीर मेहरा काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. इसके बाद करण कहते हुए नजर आते हैं कि क्या हम 6 लड़के ज्यादा लकी नहीं हैं.

क्या इस बार होगा डबल एलिमिनेशन?

यह देखना दिलचस्प होगा कि इन तीन वाइल्डकार्ड एंट्रीज़ के आने से बिग बॉस 18 के घर का माहौल किस तरह बदलता है. साथ ही, 6वें हफ्ते में कोई भी कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ और रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते के वीकेंड का वार में डबल एलिमिनेशन हो सकता है. 

Similar News