Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट का शो से कटा पत्ता, क्या ईशा के कारण हुई हैं इविक्ट?
बिग बॉस 18 का फिनाले ज्यादा दिन दूर नहीं. ऐसे में जनता जानना चाहती है कि इस बार शो का खिताब किसे मिलेगा? इस बार वीकेंड के वार पर शॉकिंग इविक्शन होगा, जहां घर की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएंगी.;
बिग बॉस में फैमिली वीक के दौरान बहुत कुछ हुआ. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने अविनाश पर निशाना साधा. वहीं, दूसरी ओर रजत से लेकर कशिश तक अपने पेरेंट्स से मिलने के बाद टूटते हुए नजर आए. अब वीकेंड के वार पर सलमान खान घरवालों की क्लास लगाएंगे. साथ ही, इस बार एक शॉकिंग इविक्शन भी होगा.
ईशा सिंह, चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना और श्रुतिका अर्जुन इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. ऐसे में अब इस सदस्यों में से एक का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. अब दोबारा से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का फिनाले से पत्ता कट गया है.
खत्म हुआ कशिश कपूर का सफर
बिग बॉस तक के मुताबिक इस बार कशिश कपूर घर से निकल जाएंगी. जहां इस खबर से कुछ लोग निराश हैं. वहीं, दूसरे खुश भी हैं. इस खबर के वायरल होते ही यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
यूजर्स के रिएक्शन
जहां एक यूजर ने लिखा- कशिश को पहले ही पता था कि वह टॉप 5 में नहीं जाएंगी. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि ईशा को बचाने के लिए कशिश को निकाला गया है. इसके अलावा, एक अन्य यूजर ने लिखा- चुम की मां ने कहा था कि रजत जिससे भी दोस्ती करता है, वह बाहर निकल जाता है. अब कशिश की बारी है.
क्या कशिश को पता था?
एक वीडियो क्लिप में कशिश अपनी मां से दिल खोलकर बात करती नजर आती हैं. जहां वह अपनी मां सेटॉप 5 में जगह बनाने को लेकर बात करती हैं. कशिश कहती हैं कि चैनल शायद ही उसका सपोर्ट न करे और पक्षपात की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, "राजा का बेटा ही राजा बनेगा," जिसका मतलब है कि विनर पहले से ही तय हो सकता है.
सलमान ने लगाई थी कशिश को फटकार
बता दें कि पिछले वीकेंड के वार पर सलमान खान ने कशिश कपूर की जमकर फटकार लगाई थी. अविनाश और कशिश पहले दिन से एक-दूसरे के खिलाफ थे. दोनों अक्सर झगड़ते रहते थे.जहां सलमान ने अविनाश पर उनके द्वारा लगाए गए झूठे इल्जामों के बारे में बात की थी.