Bigg Boss 18: करण वीर और कशिश हुए एक-दूसरे के खिलाफ, सारा फिर हुईं फिजिकल, इस बार कौन बनेगा टाइम गॉड?
टाइम गॉड के टास्क में जमकर झगड़ा हुआ. जहां कशिश कपूर घरवालों के खिलाफ हो गईं और कंटेस्टेंट्स को टास्क खेलने नहीं दिया. इसके चलते करण वीर और कशिश के बीच लड़ाई हो गई.;
बिग बॉस के घर में फिर से टाइम गॉड बनने की रेस शुरू हो चुकी है. इस बार यह टास्क जोड़ियों में खेलना था. इस दौरान कशिश कपूर टास्क से बाहर हो गई, जिसके चलते वह दूसरे कंटेस्टेंट से लड़ने लगी. करण वीर मेहरा और रजत दलाल, ईशा सिंह और सारा अरफीन खान, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर और कशिश कपूर जोड़ियों में थे. कंटेस्टेंट को अपने स्केटबोर्ड के साथ गार्डन एरिया में बनी सड़क पर चलना था. जो कंटेस्टेंट चलना बंद कर देंगे और ट्रैक से हट जाएंगे, वह टास्क बाहर हो जाएंगे.
इस दौरान टास्क से बाहर होने वाली पहली जोड़ी विवियन और चाहत थी. बाद में शिल्पा को भी खेल से बाहर कर दिया गया. हालांकि, जब कशिश कपूर अकेले चल रही थीं, तो वह रुक गईं और श्रुतिका ने उन्हें टास्क से निकाल दिया. इस बात से कशिश नाराज हो गईं.
टास्क में भिड़ी कशिश कपूर
कशिश श्रुतिका के फैसले के खिलाफ हुई और कंटेस्टेंट को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बीच में खड़ी हो गईं. विवियन और चाहत ने कशिश को हटाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हटने से मना कर दिया और रास्ता रोकना जारी रखा. इसके बाद कशिश और विवियन दोनों में बहस हुई, जहां विवियन ने कशिश पर नॉमिनेशन से डरने की बात कही.
'गिर तो गई हो'
करणवीर ने उनसे सभी को गिराने के लिए कहा और कशिश ने कहा कि वह ऐसा भी करेंगी. सभी कंटेस्टेंट्स ने कशिश को हटने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि वह सभी को धक्का देंगी, जो उन्हें छूएंगे. विवियन ने कशिश के स्केटबोर्ड को धक्का दिया, लेकिन वह अपनी जगह पर खड़ी रहीं. कशिश अन्य कंटेस्टेंट्स का रास्ता रोकते हुए जमीन पर बैठ गईं. उन्होंने सभी से कहा कि वह यहीं रहेंगी और जब वह गिरेंगी, तो वह बाकी सभी को धक्का देंगी. यह सुनकर करण वीर मेहरा ने कहा कि गिर तो गई हो और कितना गिरोगी. विवियन ने कहा कि कशिश को अभी भी नीचे गिरना बाकी है.
सारा ने फिर खोया आपा
इस टास्क के दौराना एक बार फिर से सारा खान ने अपना आपा खो दिया. करण वीर और सारा के बीच लड़ाई हुई, जिसके बाद करण ने बिग बॉस से कहा कि वह यह सब नहीं झेल पाएंगे.