Begin typing your search...

कौन थी जम्मू की मशहूर RJ सिमरन? घर में फंदे से लटका मिला शव, साजिश या हादसा!

सोशल मीडिया की जानी-मानी इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह की मौत हो गई है. खबर है कि गुरुग्राम के सेक्टर 47 में वह मृत पाई गईं. पुलिस ने सिमरन का शव उनके परिवार को सौंप दिया है. उनकी अचानक हुई मौत से न केवल उनका परिवार, बल्कि उनके लाखों फैंस भी सदमे में हैं.

कौन थी जम्मू की मशहूर RJ सिमरन? घर में फंदे से लटका मिला शव, साजिश या हादसा!
X
( Image Source:  social media )

गुरुग्राम के सेक्टर 47 में जम्मू-कश्मीर की फेमस रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह मृत पाई गईं. सिमरन, जिन्हें 'आरजे सिमरन' के नाम से जाना जाता था, इंस्टाग्राम पर उनके करीब सात लाख फॉलोअर्स थे. पुलिस इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है. सिमरन की लोकप्रियता उनके फैंस के बीच 'जम्मू की धड़कन' के नाम से थी. 13 दिसंबर को उन्होंने अपनी आखिरी रील पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, 'बस एक लड़की जो अंतहीन हंसी और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर छाई हुई है.'

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस के अनुसार, सिमरन का शव उनके अपार्टमेंट में मिला. घटना की जानकारी उनके साथ रहने वाले दोस्त ने पुलिस को दी. शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि इसके पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

परिवार और फैंस को बड़ा झटका

पुलिस ने सिमरन का शव उनके परिवार को सौंप दिया है. उनकी असमय मौत से न केवल उनका परिवार, बल्कि उनके लाखों फैंस भी स्तब्ध हैं. सिमरन का इस तरह दुनिया से चले जाना उनके चाहने वालों के लिए गहरा सदमा है. सिमरन सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय थीं और उनके पोस्ट्स को लाखों लोग पसंद करते थे. उनकी हंसी और अनोखे अंदाज ने लोगों को हमेशा प्रेरित किया. अब उनकी मौत ने सोशल मीडिया पर गम और सवालों की लहर दौड़ा दी है.

अगला लेख