Bigg Boss 18: ईशा ने शालीन के साथ चल रही सभी बातों पर कहा- 'वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.'

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में ईशा और शालीन को लेकर माहौल गरमा गया है, लेकिन ईशा का कहना है कि वह और शालीन सिर्फ दोस्त हैं और उनका रिश्ता किसी भी रोमांटिक एंगल से कोसों दूर है.;

( Image Source:  Social Media- X- @Anubhav_Memerz )

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घर की कंटेस्टेंट ईशा सिंह से उनके व्यक्तिगत और पेशेवर रिश्तों को लेकर सवाल किए. खासकर, उन्होंने ईशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शालीन भनोट के साथ उनके रिश्ते पर चर्चा की. सलमान ने ईशा को कहा कि उन्होंने अविनाश का मजाक बना दिया है और फिर शालीन के साथ उनके समीकरण को लेकर सवाल दागे. ईशा ने साफ किया कि शालीन और वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच कोई "प्यार वाला एंगल" नहीं है.

करणवीर ने ईशा से की शालीन पर चर्चा

सलमान खान के घर से जाने के बाद, घर के एक अन्य सदस्य करणवीर मेहरा ने ईशा से शालीन के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल करना शुरू किया. करण ने ईशा से पूछा, "क्या तुम शालीन को डेट कर रही हो?" ईशा ने जवाब दिया कि वो शालीन को मैनेज नहीं करती हैं और दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है.

करणवीर ने ईशा से मजाक में पूछा कि क्या कोई और "ईशा" भी है, जिस पर ईशा ने बताया कि उन्होंने और शालीन ने साथ काम किया है और वे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं.

क्या शालीन भनोट 24 घंटे वीडियो कॉल पर रहते थे?

करणवीर ने आगे बताया कि जब वह और शालीन खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे थे, तब शालीन अक्सर किसी "ईशा" के साथ वीडियो कॉल पर रहते थे. उन्होंने कहा, "जब हम सब कमरे में होते थे, शालीन रूम से बाहर जाकर कॉल्स लेते थे." इस पर ईशा ने साफ किया कि वह शालीन से उस वक्त बात नहीं करती थीं.

ईशा ने अफवाहों को किया खारिज

करणवीर ने ईशा को यह भी कहा कि सलमान खान के हिंट से ऐसा लग रहा है कि ईशा और शालीन के बीच उस वक्त कुछ खास चल रहा था. लेकिन ईशा ने साफ किया कि उन्होंने शालीन के साथ सिर्फ काम किया है और वह उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं.

Similar News