Bigg Boss 18: 'तुम तीनों तुरंत बाहर...', फराह खान ने शो में बढ़ते झगड़े पर इन घरवालों को लगाई फटकार

Bigg Boss 18: शनिवार के एपिसोड में सलमान खान की जगह बॉलीवुड की फेमस फिल्म डायरेक्टर फराह खान होस्ट के रूप में नजर आईं. फराह ने कंटेस्टेंट्स को बिना किसी डर के उनकी गलतियों पर खरी-खरी सुनाई. जहां एक ओर शो के अंदर लड़ाई और हिंसा का माहौल बना हुआ है, वहीं, बिग बॉस 18 से कुछ कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है. फराह खान ने इन तीन लोगों को लगाई फटकार.;

( Image Source:  social media )

इन दिनों बिग बॉस 18 के घर का माहौल अलग ही है, जहां कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस शो में अब लड़ाई-झगड़े के अलावा अब मारपीट भी देखने को मिल रही हैं. खास बात यह है कि इस माहौल में कंटेस्टेंट्स शो के नियमों की भी परवाह नहीं कर रहे और हाथापाई तक करने से पीछे नहीं हट रहे. हाल ही में, शो का वीकेंड का वार एपिसोड बेहद धमाकेदार रहा, जिसमें विवादों की कोई कमी नहीं थी.

शनिवार के एपिसोड में सलमान खान की जगह बॉलीवुड की फेमस फिल्म डायरेक्टर फराह खान होस्ट के रूप में नजर आईं. फराह ने कंटेस्टेंट्स को बिना किसी डर के उनकी गलतियों पर खरी-खरी सुनाई और खासकर घर में हुई हालिया हिंसा को लेकर तीन कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ा. इनमें रजत दलाल, दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा शामिल थे. फराह ने इन्हें कड़ी नसीहत दी और उनकी मानसिकता पर सवाल उठाए.

दिग्विजय की बात पर भड़क उठीं फराह खान

घर में बढ़ते विवादों के बीच, जब दिग्विजय सिंह राठी ने फराह से कहा कि "इनको लगता होगा कि ये मेरे साथ यहां कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन अगर ये बाहर मेरे साथ ऐसी हरकत करते तो मैं इन्हें मार देता," तो फराह ने अपनी गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाई. फराह ने जवाब दिया, "अगर तुम लड़ाई ही करना चाहते हो, तो अभी लड़ लो, और तुम तीनों (रजत, अविनाश और दिग्विजय) तुरंत बाहर आओ मेरे साथ!" फराह के इस गुस्से से तीनों कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर डर साफ नजर आया.

बीते दिनों हुए शो से बाहर कंटेस्टेंट्स

जहां एक ओर शो के अंदर लड़ाई और हिंसा का माहौल बना हुआ है, वहीं, बिग बॉस 18 से कुछ कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है. हाल ही में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री को बाहर कर दिया गया. अदिति से पहले एलिस कौशिक भी शो से बाहर हो चुकी हैं. इसके अलावा, अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी (हेमा शर्मा) और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही गुणरत्न सदावर्ते को एक जरूरी केस के चलते शो से बाहर किया गया था, लेकिन वह फिर से शो में वापसी कर सकते हैं.

Similar News