Bigg Boss 18: पहले ही दिन सलमान के सामने तू-तू मैं-मैं करने लगे दिग्विजय और कशिश, भाईजान को आया गुस्सा
सलमान खान के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में एक नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. पहले दिन ही सलमान खान के सामने एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5 के कंटेस्टेंट दिग्विजय और कशिश आपस में भिड़ गए थे. अब देखना यह होगा कि क्या ये दोनों घर के अंदर भी एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे.;
बिग बॉस 18 को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शो को शुरू हुए 1 महीना होने वाला है. ऐसे में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होनी बनती थी. अब शो में एक नहीं बल्कि दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिस्सा बनेंगे. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दो वाइल्डकार्ड हैं जो शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. इसके बाद दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की एंट्री होती है.
इसके बाद सलमान ने दोनों से पूछा कि क्या वे एक-दूसरे को जानते हैं? इस पर सुपरस्टार होस्ट को जवाब देते हुए कशिश कपूर कहती हैं, "मैं मेन लीड हूं." इस पर दिग्विजय जवाब देते हैं कि कशिश ने हर पॉडकास्ट में जाकर उनका नाम लिया. इतना ही नहीं, कशिश ने यह भी बताया कि कैसे दिग्विजय ने एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5 में बेदखल होने के लिए उन पर इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने दिग्विजय की नकल करते हुए खुलासा किया कि एक्टर ने कैसे इंटरव्यू दिए थे. "उस लड़की के कारण मेरा बचपन का सपना टूट गया. मेरी मां रो पड़ी थी.
सलमान खान को आया गुस्सा
दिग्विजय अपने डिफेंस में कहते हैं , "तो सच ही तो बोला" फिर उन्होंने कहा- दिवाली है और मैं अपनी जिंदगी में ये नेगेटिविटी बिल्कुल नहीं चाहता हूं. यह सब देख सलमान खान को गुस्सा आ गया था. कशिश और दिग्विजय की इन हरकतों पर सलमान ने उनसे पूछा कि क्या उनकी लड़ाई खत्म हो गई है. कशिश ने कहा, ''इनका हो गया तो मेरा भी हो गया''
दिग्विजय और कशिश की लड़ाई
दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की बात करें, तो दोनों एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5 में साथ थे. शुरुआत में वे अपने-अपने पार्टनर के साथ खेलते थे, लेकिन शो के आखिर में उन्हें गेम के लिए एक साथ जोड़ दिया गया. हालांकि, फिनाले राउंड से पहले जब कशिश को फिनाले स्टंट खेलने या 10 लाख रुपये लेकर जाने का ऑफर दिया गया, तो उन्होंने पैसे चुने.
अब देखना यह होगा कि क्या कशिश और दिग्विजय घर के अंदर एक-साथ मिलकर खेलते हैं या नहीं?