Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट का टूटा विनर बनने का सपना, सलमान के साथ कर चुकी हैं काम
बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है. ऐसे में अभी घर से अपने पर्सनल काम के चलते गुरुरत्न सदावर्ते बाहर हैं, लेकिन पहले हफ्ते घर से कोई भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं हुआ, लेकिन इस बार एक कंटेस्टेंट का सपना टूट चुका है. यह सदस्य सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.;
यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस 18 धमाल मचा रहा है. आए दिन शो में कुछ न कुछ बवाल जरूर होता है. कभी रजत, तो कभी विवियन एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ जाते हैं. शो को मजेदार बनाने के लिए बिग बॉस भी बीच-बीच में कंटेस्टेंट को जगाते रहते हैं.
वहीं, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए रजत दलाल, तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, हेमा शर्मा, शिल्पा शिरोधकर, चाहत पांडे, करण वीर मेहरा, मुशान बामने, एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा नॉमिनेट हुए थे. पहले हफ्ते घर से कोई भी बेघर नहीं हुआ है, लेकिन इस बार एक कंटेस्टेंट का विनर बनने का सपना अधूरा रह जाएगा. चलिए जानते हैं कौन है यह सदस्य?
ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर
इस बार बिग बॉस 18 में पॉलिटिशियन से लेकर इंफ्लुएंसर तक की एंट्री हुई है. शो के ऑन एयर होने के बाद धीरे-धीरे जनता को कंटेस्टेंट का गेम पसंद आने लगा था. बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक के अनुसार, एक कंटेस्टेंट का पत्ता कट चुका है, जिनका नाम हेमा शर्मा है.
हेमा घर में जाते ही जेल के अंदर रहना पड़ा. जेल के अदंर रहते हुए हेमा ने जनता का खूब एंटरटेनमेंट किया, लेकिन इसके बावजूद भी वह शो में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं.
कौन हैं हेमा शर्मा?
बिग बॉस की कंटेस्टेंट हेमा शर्मा सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं. वह एक सोशल वर्कर और एक्ट्रेस भी हैं, जो लोगों की भलाई के लिए काम करती हैं. हेमा सोशल मीडिया पर अपने डांस के जरिए वायरल हुई थीं.
वह वायरल भाभी के नाम से फेमस हैं. इतना ही नहीं हेमा शर्मा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें दबंग 3, यमला पगला दीवाना और वन डे जस्टिस डिलीवर्ड जैसी फिल्में शामिल हैं.
बिग बॉस 18 के बारे में
पहले हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए 4 सदस्य नॉमिनेट हुए थे. इनमें करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और गुरुरत्न सदावर्ते शामिल थे, लेकिन कोई भीव सदस्य इविक्ट नहीं हुआ था.
सलमान खान बिग बॉस शो के होस्ट हैं. इस बीच बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान को धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी. ऐसे में भाईजान से मीटिंग्स कैंसिल कर दी थी. हालांकि, इस मुश्किल भरी घड़ी में भी सलमान अपने काम पर वापस आ चुके हैं. उन्होंने बिग बॉस की शूटिंग शुरू कर दी है.