Bigg Boss 18: गेम में आगे बढ़ने के लिए Eisha Singh करती हैं Avinash Mishra का यूज़, पत्नी को देख रो पड़े विवियन
18 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है. अब देखना यह होगा कि इस बार इस शो को ट्रॉफी कौन अपने घर ले जाता है. इस नए हफ्ते में घर के अंदर काफी कुछ अलग होने वाला है. यह हफ्ता फैमिली वीक होगा.;
बिग बॉस 18 शो खत्म होने वाला है. जल्द ही बिग बॉस को अपना विनर मिल जाएगा. अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट फैमिली वीक के दौरान करीब दो महीने के बाद अपने परिवार के सदस्यों से मिलेंगे. अविनाश मिश्रा की मां घर के अंदर जाएंगी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अविनाश की मां ने घर में उनके करीबी दोस्तों और कशिश कपूर के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर कमेंट किया. जहां उनकी मां ने ईशा सिंह पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पूछा गया कि क्या ईशा गेम में आगे बढ़ने के लिए अविनाश का इस्तेमाल करती हैं? इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी कभी-कभी ऐसा लगता है.
अविनाश की मां ने कही ये बात
वहीं, कशिश और अविनाश वाले मामले में ईशा ने कशिश का सपोर्ट किया और अविनाश से माफी मांगने के लिए कहा था. इस मामले पर अविनाश की मां ने कहा कि "ईशा गलत थी" क्योंकि उसने अविनाश के करीब होने के बावजूद उसका सपोर्ट नहीं किया. जब अविनाश की मां से पूछा गया कि क्या विवियन डीसेना भी ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि "नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता है."
पत्नी को देख रो पड़े विवियन
बिग बॉस 18 के घर में फैमिली वीक में अविनाश मिश्रा की मां के अलावा ईशा और चाहत पांडे की मां शो में एंट्री लेंगे. वहीं, शिल्पा शिरोडकर की बेटी और विवियन डीसेना की पत्नी भी घर के अंदर जाएंगी. हाल ही में कलर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें नूरन एली को देख विवियन रोने लगते हैं. वह बिग बॉस को कहते हैं कि बिग बॉस मुझे रिलीज करो, बहू आई है आपकी. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा घर में हर तरफ प्यार का मौसम बना है, विवियन की आंखों में नूरां का नूर छाया है.
ये कंटेस्टेंट है नॉमिनेट
बिग बॉस 18 की बात करें तो इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में कशिश कपूर, श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, रजत दलाल और चाहत पांडे शामिल हैं.