बिग बॉस 18 में अनुराग कश्यप की धमाकेदार एंट्री: सवाल-जवाब का अनोखा सेशन, इन 3 घरवालों के खुलेंगे राज

Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' बेहद ही मजेदार चल रहा है. इस शो में हाल ही में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने एंट्री ली है. उनके शो में नजर आने से शो और भी दिलचस्प हो गया है. खबर है कि कश्यप ने 3 कंटेस्टेंट से बात की और उनके राज खोले. तीन कंटेस्टेंट के अनसुने राजों का खुलासा किया, जो दर्शकों को चौंका देंगे.;

( Image Source:  social media- colors )

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी का जाना-माना रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' जो इन दिनों जोरो-शोरो से चल रहा है, में इस बार फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप नजर आए और उन्होंने सभी का ध्यान खींचा. हालांकि, अनुराग कश्यप ने सलमान खान के साथ 'वीकेंड का वार' नहीं किया, लेकिन उन्होंने घर के सदस्यों के साथ एक दिलचस्प सवाल-जवाब सेशन लिया. इस सेशन में विवियन डीसेना, श्रुतिका राज और शिल्पा शिरोडकर ने कई अनसुने राजों का खुलासा किया, जो दर्शकों को चौंका देंगे.

बिग बॉस ने विवियन डीसेना को ‘लाडले’ का टैग दिया, और इसी को लेकर अनुराग कश्यप ने उनसे सवाल पूछे. विवियन ने बताया कि कैसे वह कलर्स चैनल के लिए अपनी वफादारी के वजह से इस टैग के हकदार बने. साथ ही उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'अक्सर लोग मुझे गलत समझते हैं. लोगों को लगता है मैं एटीट्यूड वाला हूं, लेकिन ऐसा नहीं है.'

शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका राज से हुए सवाल

अनुराग कश्यप ने सिर्फ विवियन से ही नहीं, बल्कि शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका राज से भी सवाल पूछे. इन सवालों ने न केवल घरवालों की भावनाएं उजागर कीं, बल्कि शो में नई दिलचस्पी भी जोड़ी.

शो में नए मेहमानों की एंट्री

अनुराग कश्यप के अलावा शो में जल्द ही शालिनी पासी और कुछ न्यूज प्लेटफॉर्म के होस्ट भी नजर आएंगे. ये सभी घरवालों से सवाल पूछेंगे और नए टास्क में भाग लेंगे. इस नए मोड़ से दर्शकों को और भी मनोरंजन मिलेगा.

रजत दलाल फिर बने ‘टाइम गॉड’

इस हफ्ते बिग बॉस के 'टाइम गॉड' टास्क में रजत दलाल ने बाजी मार. उन्हें यह टाइटल पाने के लिए अपने करीबी दोस्त दिग्विजय सिंह राठी से भिड़ना पड़ा. उनकी जीत से यह साफ हो गया कि बिग बॉस के घर में दोस्ती और टास्क में टक्कर का अपना अलग ही खेल है. आपको बता दें रजत दूसरी बार 'टाइम गॉड'बने हैं.

'टाइम गॉड' टास्क के दौरान श्रुतिका राज और करणवीर मेहरा के बीच जमकर झगड़ा हुआ. श्रुतिका ने आरोप लगाया कि करणवीर टास्क को गंभीरता से नहीं ले रहे. इस बहस में चुम दरांग का नाम भी घसीटा गया, जिससे मामला और गर्म हो गया.

Similar News