Bigg Boss 18: तीसरे हफ्ते में ये हसीना होगी घर से बेघर, सलमान के समझाने का भी नहीं हुआ असर
बिग बॉस 18 में आए दिन झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में रजत और शहजादा के बीच नॉमिनेशन के कारण लड़ाई हुई थी. वहीं, अब घर में इक्वेशन बदलने लगे हैं, जिसके बाद से घर का माहौल पूरी तरह से बदलने वाला है.;
कल बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन हुआ था, जिसके कारण कंटेस्टेंट के बीच जमकर हंगामा हुआ. यह बात साफ थी कि इस बार घरवाले अविनाश को नॉमिनेट करेंगे. तीसरे हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 5 लोग नॉमिनेट हुए हैं. इनमें नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना शामिल है.पिछले हफ्ते हेमा शर्मा का विनर बनने का सपना अधूरा रह गया. अब देखना यह होगा कि इस बार घर से कौन जाएगा?
यह कहना गलत नहीं होगा कि इन पांचों कंटेस्टेंट की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. नॉमिनेशन होने के बाद सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड चल रहा है. इसमें टीवी जगत की हसीना का नाम सामने आया है. चलिए जानते हैं इस बार घर से कौन निकलता है?
कौन होगा घर से बेघर?
जनता के हिसाब से इस बार बिग बॉस के घर से मुस्कान बामने का सफर खत्म हो जाएगा. इसका कारण मुस्कान का शो में कम दिखाई देती हैं. वह घरवालों से बात भी नहीं करती हैं. इसके लिए उन्हें सलमान से लेकर बिग बॉस तक ने टोका है. ऐसे में कुछ भी कंटेंट न देने के कारण इस बार मुस्कान को घर से बाहर जाना पड़ सकता है.
कौन हैं मुस्कान बामने?
मुस्कान बामने टीवी एक्ट्रेस हैं, जिनकी उम्र लगभग 24 साल है. मुस्कान ने अनुपमा सीरियल में रूपाली गांगुली की बेटी पाखी का रोल प्ले किया है. इसके अलावा, वह सुपर सिस्टर्स और बकुला बुआ का भूत जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. इतना ही नहीं मुस्कान ने बॉलीवुड फिल्म हसीना पारकर में भी काम किया है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने हसीना पारकर का किरदार निभाया था.
बिग बॉस 18 के बारे में
बिग बॉस का 18वां सीजन पहले दिन से ही धमाल मचा रहा है. वीकेंड के वार पर सलमान ने अविनाश का स्टैंड लिया था. साथ ही, कई कंटेस्टेंट को फटकार भी लगाई थी. पहले दिन से ही कंटेस्टेंट के बीच झगड़े शुरू हो गए थे. अब प्यार की हवा भी चल चुकी है. वहीं, इस हफ्ते कोई भी टाइम ऑफ गॉड नहीं है, क्योंकि रजत और अरफीन के बीच ड्रा हो गया था. इस दौरान शहजादा और रजत की लड़ाई भी देखने को मिली. वहीं, नॉमिनेशन के लिए श्रुतिका को घर की लाडली चुना गया था.