Bhool Bhulaiyaa 3: इंटरनेट पर छा रहे हैं रूह बाबा, रिलीज से पहले कार्तिक की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड
कार्तिक की अपकमिंग फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. इसके कारण कार्तिक के फैंस की एक्साइटमेंड बढ़ गई है. यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी.;
चंदू चैंपियन के बाद कार्तिक जल्द ही रूह बाबा के किरदार में नजर आएंगे. कार्तिक की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है. वहीं, इस फिल्म ने जयपुर में ट्रेलर लॉन्च किया था. इसके बाद यह ट्रेलर 24 घंटे के भीतर मिलियन्स में व्यूज़ बटोर चुका है, जिसके कारण यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है.
इस फिल्म के ट्रेलर को 155 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह फिल्म हॉरर कॉमेडी होगी, जिसमें रूह बाबा भूतों को भगाएंगे. वहीं, ट्रेलर को देखने के बाद ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
फिल्म के किए गए दो क्लाइमेक्स शूट
इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि इस फिल्म के दो क्लाइमेक्स शूट किए जा चुके हैं, जिसके बारे में एक्टर्स को भी नहीं पता है. इसके आगे उन्होंने कहा कि फिल्म का एंड सिर्फ मेरे अलावा, टीम के तीन मेंबर्स ने देखा है. यही नहीं, डायरेक्टर ने इसका कारण भी बताया, उन्होंने कहा 'वह फिल्म का क्लाइमेक्स हैरान करने वाला चाहते हैं, ताकि ऑडियंस को फिल्म देख मज़ा आए'.
फिल्म की स्टार कास्ट
अनीस बज्मी की फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राज पाल यादव जैसे कई स्टार्स होंगे. भूल भुलैया 3 में विद्या बालन की एंट्री के बाद चारों तरफ इस फिल्म को लेकर चर्चा है. वहीं, दर्शक यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि माधुरी दीक्षित का इस फिल्म में क्या रोल होगा.
कब होगी फिल्म रिलीज?
यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी, लेकिन खास बात यह है कि इस दिन रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होगी. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा.
भूल भुलैया की तीसरी फ्रेंचाइजी
"भूल भुलैया" एक इंडियन हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो 2007 में रिलीज़ हुई थी. इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया है और इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनिंग, और परेश रावल जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इसके बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए कार्तिक आर्यन को चुना गया. भूल भुलैया 2, साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो कोविड के समय बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में कार्तिक ने अक्षय का रोल प्ले किया था.