ऐसे दूल्हे की तलाश में हैं रानी चटर्जी, बताया 45 की होकर अब तक क्यों नहीं रचाई शादी

रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. इतना ही नहीं, वह भोजपुरी में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने ससुरा बड़ा पईसावाला फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.;

( Image Source:  Instagram/ ranichatterjeeofficial )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Feb 2025 7:17 PM IST

रानी चटर्जी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह लाखों दिलों पर राज करती हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनका सफर आसान नहीं था. उन्होंने रवि किशन से लेकर निरहुआ तक के साथ काम किया है. इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

इतनी शोहरत के बाद भी उन्हें अभी तक अपना राजकुमार नहीं मिला है. 45 साल की रानी चटर्जी ने आज तक शादी नहीं की है, लेकिन हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने आज तक शादी क्यों नहीं की. साथ ही, उन्होंने बताया कि वह अपनी जिंदगी में कैसा पार्टनर चाहती हैं.

फैमिली ओरिएंटेड दूल्हा चाहती हैं रानी

हिंदी रश के साथ बातचीत में रानी ने कहा कि उन्हें सिंपल लड़के पसंद हैं और उनकी सोच भी उतनी ही सिंपल हो. हालांकि, वह फैमिली ओरिएंटेड पार्टनर चाहती हैं, क्योंकि वह एक जॉइंट फैमिली से आती हैं. रानी चटर्जी को बैचलर लड़के बिल्कुल पसंद नहीं हैं.

बताया शादी न करने की वजह

इस इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी से पूछा गया कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हर चीज का एक वक्त होता है. चाहे फिर वह शादी, प्यार का दोस्ती हो. इसके आगे उन्होंने कहा कि उनके लिए कोई खास बना है. इसलिए इतना वक्त लग रहा है. रानी ने बताया कि उनकी जिंदगी में जो भी आया, उन सभी ने एक्ट्रेस को कुछ न कुछ सिखाया है.

नहीं रहा अच्छा एक्सपीरियंस

रानी चटर्जी ने बताया कि प्यार के मामले में उनका एक्सपीरियंस बहुत बुरा रहा, क्योंकि हर कदम पर उन्हें जज किया गया. यहां तक की उन्हें खुलकर हंसने के लिए भी टोका गया. उन्होंने बताया कि इसका कारण वह खुद हैं, क्योंकि एक सक्सेसफुल लड़की को लोग झेल नहीं पाते हैं.

Similar News